Breaking News featured देश

मेघालय में राहुल का भाजपा पर वार, बीजेपी खरीदना चाहती है चर्च और गॉड

rahul gandhi 00000 2 मेघालय में राहुल का भाजपा पर वार, बीजेपी खरीदना चाहती है चर्च और गॉड

शिलांग। मेघालय में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी ने यहां चर्चों को करोड़ो रुपये का ऑफर दिया है, जिसके जरिए बीजेपी चर्च, धर्म और गॉड को खरीदना चाहती है। कांग्रेस अध्यक्ष ने मेघालय की सत्ता की चाबी एक बार फिर कांग्रेस को सौंपने का आह्वान किया। इससे पहले उन्होंने शिलांग में रोड शो किया और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका फूलों से स्वागत किया। इसके बाद राहुल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी यहां आई और मेघालय के चर्चों को करोड़ों रुपये का ऑफर दिया। बीजेपी अपनी इसी फितरत से यहां विधायकों को खरीदेगी और सरकार बनाएगी।rahul gandhi 00000 2 मेघालय में राहुल का भाजपा पर वार, बीजेपी खरीदना चाहती है चर्च और गॉड

राहुल ने कहा कि बीजेपी ये सोचती है कि वे यहां पर आ सकते हैं और चर्च, धर्म व गॉड को खरीद सकते हैं। गौरतलब है कि मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा की 60 सीटों के लिए मतदान होने वाला है, जिसके पहले सभी पार्टियों ने राज्य में प्रचार के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया है। बता दें पूर्वोत्तर के राज्य पर राज करने वाली कांग्रेस आज वहां अपना अस्तित्व बचाने में लगी हुई है। उधर पूर्वोत्तर के त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में कमल खिलाकर बीजेपी सात में से छह बहनों पर यानी पुर्वोत्तर के साथ में से छह राज्यों पर सत्ता हासिल करना चाहती है।

आपको बता दें कि तूरा लोकसभा सीट के उपचुनाव में पीए संगमा के बेटे कोनार्ड ने सीएम मुकुल संगमा की पत्नी को बड़े अंतर से हरा दिया था। उधर, बीजेपी ने भी राज्य में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। बीजेपी ने ईसाई बहुल मेघालय में अपने हिंदुत्व के अजेंडे को स्थानीय भावनाओं के आधार पर हल्का कर दिया है। पिछले साल दिसंबर में पीएम मोदी की रैली फॉर चेंज में काफी भीड़ जुटी थी। बीजेपी ने यहां पर बीफ के मुद्दे से भी परहेज किया है।

Related posts

हिन्दू बन शादीशुदा मुस्लिम युवक ने रचाई शादी, खुली पोल तो हुआ फरार

piyush shukla

योगी के मुख्यमंत्री बनते ही कत्लखानों पर ताले लगने शुरू

kumari ashu

कोरोना अपडेट: 24 घंटे में सामने आए 40111 नए केस, 725 की मौत

Rahul