Breaking News featured देश राज्य

राहुल द्वारा देवगौड़ा पर निशाना साधने पर बोले पीएम, अभी से इतना अंहकार

DcGpvCaXUAEw4iI राहुल द्वारा देवगौड़ा पर निशाना साधने पर बोले पीएम, अभी से इतना अंहकार

उडुपी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय कर्नाटक मोड में चल रहे हैं। पीएम मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज वहां तीन रैलियां करने वाले हैं। पीएम ने पहली रैली सुबह चरमराजनगर में की। वहीं अब पीएम ने अपनी दूसरी रैली उडुपी में की। रैली के दौरान पीएम ने भगवान परशुराम का जिक्र करते हुए कहा कि ये भगवान परशुराम की सृष्टि है,ये प्राकृति हमें सहजीवन का संदेश देती है। पीएम ने कहा कि इस धरती के बेटे गुरुराज पुजारी ने विश्व में भारत का नाम रोशन किया है।

ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में कृष्ण की धरती पर पैदा हुए गुरुराज पुजारी ने वेटलिफ्टिंग में भारत को मेडल दिलाया। पीएम ने याद दिलाते हुए कहा कि जब देश में जनसंघ का झंड़ा कहीं नहीं लहराता था तब 40 साल पहले उडुपी जनसंघ के लोगों को नगरपालिका में चुनकर भेजता था। तब देश की नगरपालिकाओं में उडुपी नगरपालिका नंबर 1 पर रहती थी। उडुपी का जनंसघ और भाजपा से गहरा नाता रहा है। मैे भाजपा और जनसंघ के कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं। DcGpvCaXUAEw4iI राहुल द्वारा देवगौड़ा पर निशाना साधने पर बोले पीएम, अभी से इतना अंहकार

पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में हिंसा का खेल खेला। उन लोगों ने दो दर्जन से ज्यादा बीजेपी के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया। हिंसा की मानसिकता की कर्नाटक से और देश से विदाई होनी चाहिए। कर्नाटक का बहुत नाम था, लेकिन कांग्रेस ने इस नाम को बदनाम कर दिया। मैं बहुत छोटा था, तबसे कर्नाटक का नाम सुना करता था। भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए योजना बन रही है और कर्नाटक में कांग्रेस ने ईज ऑफ डूइंग का मर्डर कर दिया, ये मेरा खुला आरोप है।

प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख देवगौड़ा की तारीफ करते हुए कहा कि देवगौड़ा जब भी दिल्ली आए, मैं उनसे मिला। देवगौड़ा जब मेरे घर आते हैं तो मैं उनकी गाड़ी का दरवाजा खोलकर उनका स्वागत करता हूं। वे हमारे राजनीतिक विरोधी हैं,लेकिन हमारे लिए वो सम्मानीय नेता हैं। पीएम ने कहा कि कांग्रेस का अंहकार इसी बात से पता चलता है कि राहुल गांधी ने देवगौड़ा जी का कैसे उल्लेख किया। पीएम ने कहा कि अभी तो आपके(राहुल गांधी) करियर की शुरुआत हुई है आप उन्हें अपमानित करते हैं।

पीएम ने कहा कि अभी आपकी जिंदगी की शुरुआत है, उनके आने वाले दिन कितने बुरे हो सकते हैं, आप सोच सकते हैं। पीएम ने गांधी जी को स्मरण करते हुए कहा कि उनकी इच्छा थी की कांग्रेस को बिखेर देना चाहिए। देश में जिन भी राज्यों को मौका मिला उन्होंने यह करके दिखाया। अब कर्नाटक की बारी है। अब कर्नाटक को ये काम करने का मौका मिला है। कांग्रेस के राज में अपराध सामने ही नहीं आ पाते हैं। हमने बलात्कारियों के खिलाफ कड़ा कानून बनाया और अपराधियों को सजा भी मिलेगी।

Related posts

थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर दो युवक की हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी

bharatkhabar

अंधविश्वास: जमीन में छिपे खजाने को पाने के लिए मां-बहन ने मासूम के साथ किया यह काम, सुनकर कांप जाएगी रूह

Shailendra Singh

जालंधर में दिखा रफ्तार का कहर, हादसे में 6 लोग घायल

Ankit Tripathi