Breaking News featured देश

राहुल ने कहा : मोदी जी का मॉडल जनता से लूट, उद्योगपति दोस्तों को छूट

rahul gandhi राहुल ने कहा : मोदी जी का मॉडल जनता से लूट, उद्योगपति दोस्तों को छूट

बस्ती। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को बस्ती में खाट सभा करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी अपनी किसान यात्रा की शुरुआत शास्त्री चौक से करेंगे। यह यात्रा शास्त्री चौक से कम्पनी बाग, गांधी नगर, मालवीय रोड होते हुए गांधी कला भवन होकर, बड़ेबन तिराहे से फुटहिया, कप्तानगंज, महराजगंज होते हुए हर्रैया पहुंचेगी। कांग्रेस के युवराज हर्रैया में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी रहे राम रतन के घर जाकर दलित बस्ती में लोगों से मुलाकात करेंगे और फिर उनका काफिला घघौवा होते हुए फैजाबाद जिले की सीमा में प्रवेश करेगा।
rahul-gandhi

गौरतलब है कि बुधावार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दूसरे चरण में गोरखपुर से यात्रा की शुरुआत की और मेडिकल कॉलेज में इंसेफेलाइटिस के मरीजों से मुलाकात करके गोरखपुर यूनिवर्सिटी पहुंचे जहां पर उन्होंने भारी संख्या में मौजूद स्टूडेंट्स को संबोधित किया। उसके बाद अपने काफिले को आगे बढ़ाते हुए सहजनी गांव में किसानों के साथ खाट सभा की और उनके साथ खाना खाया। बता दें राहुल गांधी ने अपनी किसान यात्रा की शुरुआत 6 सितंबर को की थी और इस दौरान वो 25000 किलोमीटर की दूरी तय कर करेंगे।

 

लाइव अपडेट:-

  • छावनी बस्ती में पहुंचकर राहुल ने शहीद स्मारक पर फूल अर्पित किए
  • समर्थकों ने राहुल गांधी की किसान यात्रा के अमोई और मिर्जापुर पहुंचने पर जोर-शोर से स्वागत किया
  • हर्रैया में स्वतंत्रता सेनानी श्री राम रतन पाठक जी के परिवार से राहुल गांधी ने मुलाकात की
  • राहुल ने कहा मोदी जी उद्योगपतियों का कर्जा माफ कर रहे हैं तो उन्हें किसानों का भी कर्जा माफ करना होगा
  • रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा ट्रैन की रफ्तार बढ़े न बढ़े मोदी जी ने किरायों की रफ्तार बढ़ा दी है!
  • राहुल ने कहा मोदीजी का मॉडल – आम जनता से लूट,कुछ उद्योगपति दोस्तों को छूट
  • राहुल का समर्थकों ने फूलों से स्वागत किया
  • कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सभी काे धन्यवाद दिया
  • राहुल गांधी के काफिले में समर्थकों की भारी भीड़ जुटी
  • आचार्य रामचंद्र शुक्ल जी की प्रतिमा से माल्यार्पण करके राहुल गांधी ने यात्रा की शुरुआत की

 

 

Related posts

मुंबई के समंदर में आई जहरीली मच्छली, सरकार ने जारी की अडवाइजरी

Rani Naqvi

UP: बालगृहों के बच्चों को महामारी से बचाने की तैयारी, जानिए सरकार की रणनीति

Shailendra Singh

Aaj Ka Panchang: जानिए 15 जुलाई 2022 का पंचांग, नक्षत्र और राहुकाल

Rahul