featured देश राज्य

राफेल डील: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार कहा, अनिल अंबानी की चौकीदारी कर रहे हैं मोदी

Bharat Khabar | राहुल गांधी Covid-19 | Special News in Hindi | Latest and Breaking News for Uttarakhand and Chhattisgarh

नई दिल्ली: राफेल डील को लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच चल रहा आरोप-प्रत्यारोप का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेस कर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

rahul gandhi राफेल डील: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार कहा, अनिल अंबानी की चौकीदारी कर रहे हैं मोदी

‘हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री भ्रष्ट’

राफेल डील पर हुए नए खुलासे को लेकर राहुल ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने मुझे बोला कि कीमत को लेकर कोई गोपनीयता नहीं है। मैं देश के युवाओं से कहना चाहता हूं कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री भ्रष्ट हैं।

अनिल अंबानी की चौकीदारी कर रहे हैं मोदी

राहुल ने कहा कि  30 हजार करोड़ प्रधानमंत्री ने अनिल अंबानी की जेब में डाले। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अनिल अंबानी की चौकीदारी कर रहे हैं। मोदी सरकार में हालात ये हैं कि अमीर व्यक्ति बैंक में जाता है तो बैंक के दरवाजे जादू से खुल जाते हैं और जितना चाहे उतना पैसा मिलता है, लेकिन जब गरीब आदमी जाता है तो बैंक साफ इनकार कर देती है।

राफेल डील: सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा बताएं कैसे किया सौदा,

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी भ्रष्टाचार के मामले को लेकर सत्ता में आए थे और वही अब इन आरोपों से जूझ रहे हैं। उन पर आरोप लगा है, उन्हें इस मामले पर बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर पीएम इस मामले पर बोल नहीं पा रहे हैं तो वह इस्तीफा दे दें। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की रक्षा मंत्री फ्रांस जा रही हैं, इससे साफ संदेश क्या हो सकता है? प्रधानमंत्री आजकल दूसरी दुनिया में हैं। अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर भी कुछ नहीं बोल रहे हैं।

Related posts

NTPC हादसा: पीएम मोदी ने जताया दुख, राहुल गांधी करेंगे पीड़ितों से मुलाकात

Pradeep sharma

कोरोना को मात देने का लिए अमेरिका ले रहा जादू-टोना का सहारा, खुलासे के बाद निशाने पर आए डोनाल्ड ट्रंप?

Mamta Gautam

इन बड़ी हस्तियों को दिया जाएगा राम जन्मभूमि पूजन में न्यौता, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला

Rani Naqvi