featured देश राज्य

एक दूसरे के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश में जूटी बीजेपी, कांग्रेस

rahul gandhi

अहमदाबाद। बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के गढ़ में सेंध लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। दोनों ही पार्टियां एक दूसरे को मात देने की कोशिश कर रहीं हैं। राहुल गांधी अपने कार्यक्रम के दूसरे चरण में मंगलवार को वडोदरा और उदयपुर में कई कार्यक्रम करेंगे। तो वहीं बीजेपी भी अमेठी में अपनी जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वो भी मंगलवार को अमेठी में अपनी पूरी ताकत झोंक देगी। अमित शाह की अगवाई में बीजेपी कई कार्यक्रम करने जा रही है। जहां उनके साथ यूपी के सीएम योगी और केंद्राय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद होंगी।

rahul gandhi
rahul gandhi

बता दें कि इससे पहले गुजरात के दौरे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया की एक रिपोर्ट पर पीएम मोदी पर निशाना साधा जिसमें राहुल ने दावा किया था कि 2014 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की कंपनी के टर्नओवर में काफी इजाफा हुआ है। राहुल गांधी ने पूछा, ‘‘चौकीदार कहां हैं। राहुल का प्रत्यक्ष संदर्भ पीएम मोदी का पूर्व में दिया गया एक बयान था जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि वह एक प्रधानमंत्री की तरह व्यवहार नहीं करना चाहते बल्कि देश की संपदा के ‘चौकीदार’ की तरह काम करना चाहते हैं।

वहीं पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए राहुल गांधी गुजरात दौरे पर हैं। राहुल ने दौरे के दूसरे चरण की शुरूआत करते हुए। राहुल ने ये मुद्दा उठाया और अपनी दिनभर की छोटी-बड़ी करीब 10 जनसभाओं में पीएम मोदी के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशान साधा। राहुल ने कहा कि मीडिया को मोदी और शाह से बिना डरे सवाल पहुंचने चाहिए। एक मीडिया वेबसाइट ‘द वायर’ ने दावा किया है कि अमित शाह के बेटे जय अमित शाह के स्वामित्व वाली कंपनी ‘टेम्पल एंटरप्राइज’ का टर्नओवर 2015-16 में 50,000 रुपये से बढ़कर 80 करोड़ रुपये हो गया।

Related posts

लखनऊ: फंगस लगी मिठाई बेचने वाले दुकानदार की दबंगई का VIDEO VIRAL, ग्राहक के साथ की मारपीट

Saurabh

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने आज 263 ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें लिस्ट

Rahul

हुस्न के जाल में फंसाकर महिला ने दिया धोखा, लोग हो गए दंग

Shailendra Singh