Breaking News featured यूपी

6 सितंबर से राहुल गांधी करेंगे महायात्रा, किसानों के साथ लगाएंगे चौपाल

rahul gandhi 6 सितंबर से राहुल गांधी करेंगे महायात्रा, किसानों के साथ लगाएंगे चौपाल

देवरिया। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है और जगह-जगह जाकर प्रचार-प्रसार करके अपने वोट बैंक को मजबूत करने का प्रयास भी कर रही है। इसी कड़ी में जहां एक ओर कांग्रेस की कमान यूपी में क्रांग्रेस चुनाव प्रत्याशी शीला दीक्षित ने संभाली है तो वहीं राहुल गांधी 6 सितंबर से देवरिया से दिल्ली तक की महायात्रा निकालेंगे। इस बात की जानकारी राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए साझा की और लिखा, 6 सितंबर से शुरू देवरिया से दिल्ली की मेरी यात्रा। यह अभियान है गरीबों, किसानों और मजदूरों को सरकारी संसाधन में उनका हक दिलाने का।

 

खबरों के मुताबिक कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की इय महायात्रा में किसानों को खाट पर बैठाया जाएगा यानि राहुल गांधी खाट पर बैठकर लोगों से चौपाल करेंगे। साथ ही किसानों की भी खाट पर बैठने की व्यवस्था की जाएगी। समय कम होने की वजह से इन खाटों का विशेष आर्डर भी दिया गया है।

बता दें कि कांग्रेस के युवराज की महायात्रा को एक पारंपरिक रुप देने की कोशिश की गई है ताकि लोग उनसे ज्यादा से ज्यादा जुड़ सकें। अपनी इस यात्रा के दौरान राहुल देवरिया के पंचलारी गांव, रुद्रपुर, कुशीनगर, गोरखपुर, बस्ती और कई जगह होते हुए दिल्ली तक पहुंचेंगे।

Related posts

UP News: गोरखपुर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम शामिल हुए सीएम योगी, नए जोड़ों को दिया आशीर्वाद

Rahul

बागपत: सिपाही के भाई ने चलती कार में किया महिला से दुष्कर्म

Pradeep sharma

Weather Today: देश के राज्यों के साथ यूपी के 32 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

Nitin Gupta