Breaking News featured देश

चर्चा का कारण बनी वॉयनाड सीट, आज राहुल गांधी करेंगे नामांकन, वामदलों ने कहा, सिखा देंगे चुनाव लड़ना

priyanka robert vadra rahul gandhi चर्चा का कारण बनी वॉयनाड सीट, आज राहुल गांधी करेंगे नामांकन, वामदलों ने कहा, सिखा देंगे चुनाव लड़ना

एजेंसी, नई दिल्ली। यूपी के अमेठी से हर बार चुनाव लड़ने वाले राहुल गांधी इस बार केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं वो 4 अप्रैल को यानी आज पर्चा भरने जा रहे हैं। राहुल गांधी वायनाड में पहले कांग्रेस महासचिव और अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ 2 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। इसके बाद नामांकन करेंगे। इसके अलावा गुरुवार को देश के 22 शहरों में कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।
पिछले हफ्ते वायनाड से चुनाव लड़ने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा था कि दक्षिण भारत में एक भावना है कि मौजूदा सरकार में उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दक्षिण भारत को लगता है कि नरेंद्र मोदी जी उससे शत्रुता का भाव रखते हैं। उनको लगता है कि इस देश की, निर्णय लेने की प्रक्रिया में उनको शामिल नहीं किया जा रहा है।
मैं दक्षिण भारत को संदेश देना चाहता था कि हम आपके साथ खड़े हैं। इसलिए मैंने केरल से चुनाव लड़ने का फैसला किया। वहीं, राहुल गांधी के निर्णय से नाखुश वामदलों ने बुधवार को कहा कि वे राहुल को सिखाएंगे कि जमीन पर चुनाव कैसे लड़ा जाता है। हम यह चुनाव जीतने के लिए लड़ेंगे।
राहुल गांधी अपना पर्चा भरने के लिए केरल के कालीकट पहुंच गए हैं। गुरुवार सुबह वह हेलिकॉप्टर से वायनाड जाएंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीतला ने बताया कि नामांकन पत्र भरने से पहले कल एक रोड शो होगा जिसमें सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। मुकुल वासनिक, के। सी। वेणुगोपाल, मुल्लापली रामचन्द्रन और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता के। कुन्हालीकुट्टी इस आयोजन की तैयारियों के लिए कोझिकोड में मौजूद हैं।
कांग्रेस पार्टी और यूडीएफ ने राहुल को केरल से चुनाव लड़ने का निमंत्रण दिया था। इसी तरह के निमंत्रण कर्नाटक और तमिलनाडु से भी आए थे। – मुकुल वासनिक, कांग्रेस नेता

Related posts

धोनी के लिए इमोशनल हुए विराट, कहा रहेंगे हमेशा मेरे कूल कैप्टन

shipra saxena

जापानी मसाज थेरेपी से ऐसे ठीक करें सिर दर्द, तुंरत मिलेगा आराम

mohini kushwaha

खास बातचीत: पंक्ति के अंतिम आदमी का सहारा बनेगी सहकारिता: डॉ. सुधीर महाजन

Shailendra Singh