featured देश राजस्थान राज्य

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के सागवाड़ा में जनसभा को करेंगे संबोधित

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के सागवाड़ा में जनसभा को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को दक्षिणी राजस्थान के सागवाड़ा जाएंगे। यहां जाकर वह राज्य में होने वाले चुनावों के मद्देनजर आदिवासी मतदाताओं को जनसभा करके एक बार फिर से अपने पक्ष में करने की कोशिश करेंगे। जनसभा के लिए वह एक विशेष विमान के जरिए उदयपुर पहुंच चुके हैं। इस दौरान राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उनके साथ मौजूद थे।

 

rahul gandhi 15 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के सागवाड़ा में जनसभा को करेंगे संबोधित

 

ये भी पढें:

 

एशिया कप: भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, रोहित-धवन ने खेली शानदार पारी
पाकिस्तान के डाक विभाग ने जम्मू-कश्मीर में मारे गए आतंकियों पर जारी किया 20 डाक टिकट

उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने उनका स्वागत किया। राहुल गांधी डूंगरपुर जिले के सांगवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और अगस्त में जयपुर में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत के बाद राहुल की यह पहली चुनावी सभा होगी। आदिवासी जिलों को पहले कांग्रेस का वोट बैंक माना जाता था लेकिन 2013 के चुनाव के दौरान यहां भाजपा को बढ़त मिली थी।

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा, यह दीवार पर लिखा हुआ है कि कांग्रेस बड़े बहुमत के साथ आने वाली है। राजस्थान के नतीजे इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि केंद्र में भी पार्टी सरकार बनाएगी। 2013 विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने 16 में से 14 आदीवासी सीटें जीती थीं। जबकि उस समय मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत ने राज्य के आदिवासी इलाकों के लिए 1200 करोड़ रुपये की परियोजना लॉन्च की थी।

 

ये भी पढें:

 

Ind vs pak जाधव की फिरकी में फंसे पाकिस्तानी बल्लेबाज, 121 के स्कोर पर गवाए 7 विकेट
पाकिस्तानी रेंजरों और बैट ने बीएसएफ के एक जवान का अपहरण कर की निर्मम हत्या

 

By: Ritu Raj

Related posts

डांस बार मामले में सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्‍ट्र सरकार को जारी किया नोटिस

shipra saxena

Budget 2022: लियाकत अली खान ने पेश किया था भारत का पहला अंतरिम बजट, बाद में बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री

Rahul

कांग्रेस नेता का मोदी और योगी सरकार पर निशाना, कही बड़ी बात  

Shailendra Singh