featured मध्यप्रदेश राज्य

उदयपुर के रास्ते मंदसौर में एंट्री करेंगे राहुल, sp और कलेक्टर का तबादला

yhjmn उदयपुर के रास्ते मंदसौर में एंट्री करेंगे राहुल, sp और कलेक्टर का तबादला

मंदसौर। मध्यप्रदेश किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के दिन से ही हिंसा की आग में जल रहा है। इसी बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंदसौर में मृतक किसानों के परिजनों से मिलने के लिए मंदसौर पहुंच रहे हैं। राहुल गांधी उदयपुर पहुंच गए हैं। वहां से वो मंदसौर जाने के लिए रवाना होंगे। प्रशासन ने राहुल को मध्यप्रदेश में अपना विमान लैंड करने की इजाजत नहीं दी थी।

yhjmn उदयपुर के रास्ते मंदसौर में एंट्री करेंगे राहुल, sp और कलेक्टर का तबादला

एसपी, कलेक्टर का हुआ तबादला

बता दें कि इससे पहले प्रदेश में आंदोलनकारियों ने मंदसौर में कई घटनाओं को अंजाम दिया। प्रदर्शनकारियों ने लूटपाट, आगजनी, पत्थराव और तोड़फोड़ की। इन सभी घटनाओं को रोक न पाने को लेकर और हालातों पर काबू न पाने को लेकर सरकार ने एसपी और कलेक्टर का तबादला कर दिया। उसके बाद ओपी श्रीवास्तव नए कलक्टर, जबकि मनोज सिंह एसपी होंगे।

उदयपुर के रास्ते मध्यप्रदेश जाएंगे राहुल गांधी

प्रशासन ने राहुल को वहां जाने की इजाजत नहीं दी नीचम रतलाम हाईवे बंद होने के कारण राहुल उयदपुर के रास्ते मध्यप्रदेश जाएंगे। पुलिस का कहना है कि मंदसौर में जैसे हालात हैं उसे देखते हुए किसी भी वीआईपी को यहां नहीं आना चाहिए।

कलेक्टर के साथ हुई थी धक्का-मुक्की

इससे पहले किसानों ने मंदसौर के हालातों का जायजा लेने गए राज्य के कलेक्टर स्वतत्र सिंह को भी आंदोलनकारियों ने नहीं बख्शा उनके साथ भी धक्का मुक्की की और उनके कपड़े फाड़ दिए। साथ ही उनके साथ आए अधिकारियों को भी वहां से धक्का देकर खदेड़ दिया। दरासल प्रदर्शनकारी कलेक्टर के देर से पहुंचने को लेकर नाराज थे। जिसकी वजह से उन्होंने कलेक्टर के साथ बदसलूकी की। वहीं कलेक्टर का कहना है कि वहां गोलिया चलाने की इजाजत नहीं थी इसीलिए मैंने उन्हें कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

शिवराज ने किया मुआवजे का ऐलान

वहीं मंदसौर हिंसा में मारे गए किसानों को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके परिवार वालों को मुआवजा देने का फैसला किया है। शिवराज ने मृतकों के परिवार को एक-एक करोड़ रूपये देना का ऐलान किया है। वहीं जो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें 5 लाख देने का ऐलान किया है। मृतक किसानों के परिवारों में से एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी। शिवराज ने मंदसौर की घटना को दुखद बताते हुए ट्वीट किया और कहा कि सरकार सभी घायलों के इलाज की जिम्मेदारी उठाएगी। साथ ही शिवराज ने किसानों से अपील की है कि वो धैर्य बनाए रखे और किसी के बहकावे में न आए।

Related posts

जानें क्यों भारत की जेल में मेहमान बना पाकिस्तान जासूस?

shipra saxena

जानें कैसे हुई कुंभ की शुरुआत और इस साल कहां लगेगा मेला?

Shagun Kochhar

चारा खाना लालू को पड़ा भारी

rituraj