Breaking News featured देश राज्य

व्यापारियों के गढ़ सूरत पहुंचे राहुल गांधी, जीएसटी को लेकर सरकार को घेरा

rahul gujarat व्यापारियों के गढ़ सूरत पहुंचे राहुल गांधी, जीएसटी को लेकर सरकार को घेरा

सूरत। गुजरात चुनाव में प्रचार करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सूरत पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने मोदी सरकार द्वारा उठाए गए नोटबंदी और जीएसटी जैसे कदम को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। मुख्य तौर पर गुजरात चुनाव में कांग्रेस का प्रचार करने सूरत के व्यापारियों के बीच पहुंचे राहुल गांधी का मकसद गुजरात के व्यापारी समुदाय को कांग्रेस के पक्ष में खड़ा करना है। व्यापारियों के गढ़ सूरत पहुंचे राहुल गांधी ने व्यापारियों को संबेधित करते हुए कहा कि देखिए मैं कई बार केंद्र सरकार से अपील कर चुका हूं कि पांच स्लैब्स के साथ जीएसटी बिुल्कुल नहीं चल सकता। जीएसटी का स्लैब  ज्यादा से ज्यादा 18 फीसदी तक ही होना चाहिए। rahul gujarat व्यापारियों के गढ़ सूरत पहुंचे राहुल गांधी, जीएसटी को लेकर सरकार को घेरा

उन्होंने कहा कि जब से जीएसटी लागू  हुआ है मैं तब से ही इसमें बदलाव करने के लिए सरकार से अपील कर चुकां हूं। वहीं नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर राहुल गांधी ने अपने ट्विट को दोबारा दोहराते हुए कहा कि नोटबंदी एक त्रासदी से ज्यादा और कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि हम हर उस देशवासी के साथ खड़ें हैं, जिसकी जिंदगी को मोदी सरकार के इस निर्णय ने तबाह कर दिया और उसकी सालों की कमाई कुढ़ा हो गई।

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सत्ता वापस आती है तो वो जीएसटी को पूरी तरह से बदल देंगे, जो व्यापारियों को सहुलियत देगा, परेशानी नहीं। गौरतलब है कि गुजरात में अगामी 9 और 14 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं। चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे। राहुल गांधी, भाजपा को गुजरात में मात देने के लिए काफी कोशिश करते नजर आ रहे हैं। गुजरात में राहुल गांधी काफी सभाएं कर चुके हैं।

Related posts

जम्मू में मोबाइल और इंटरनेट सेवा बहाल

bharatkhabar

दिल्ली में कारोबारी से लाखों की लूट, बदमाश फरार

shipra saxena

दिल्ली से लेकर चेन्नई तक लालू के ठिकानों पर IT की छापेमारी

kumari ashu