featured देश

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,पीएम को बताया ‘आश्वासन बाबू’, कहा- ‘बेटी बचाओ’ नारा बस दिखावा

rahul with modi राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,पीएम को बताया ‘आश्वासन बाबू’, कहा- ‘बेटी बचाओ’ नारा बस दिखावा

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश की शासन व्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी को देश में बार-बार शासन व्यवस्था में सुधार पर जोर देने पर तंज कसते हुए कहा कि ‘सुशासन’ और ‘बेटी बचाओ’ उनके लिए केवल नारे हैं और इनका वास्तविकता से कुछ लेना-देना नहीं है।

rahul with modi राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,पीएम को बताया ‘आश्वासन बाबू’, कहा- ‘बेटी बचाओ’ नारा बस दिखावा

 

राहुल गांधी से सीधे बात कर सकेगें कांग्रेसी कार्यकर्ता ! कमलनाथ ने किया ऐप का लोकार्पण

राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर व्यंग्य कसते हुए ट्वीट किया कि ‘आश्वासन बाबू’ और ‘सुशासन बाबू’ की कहानी। हमने सुना है कि जिसको चुना है, उसने ‘बेटी बचाओ’का सिर्फ नारा ही दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट के साथ बिहार के मुजफ्फरपुर के बालिका आश्रम में लड़कियों के साथ दुष्कर्म के बारे में अखबार में छपी खबर को भी पोस्ट किया है।

 

राफेल सौदे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का लगातार हमला

 

 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी समय-समय पर महिला सशक्तीकरण के नाम पर बेटियों को पढ़ाने और उन्हें आगे बढ़ाने पर जोर देते हैं। रविवार को ही उन्होंने रेडियो पर अपने मन की बात कार्यक्रम में शासन में सुधार की बात करते हुए कहा था कि अब ‘सुराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार’ कहने का वक्त आ गया है। लेकिन देश में सुधार होता दिखाई नहीं दे रहा है।

 

ये भी पढें:

नरेन्द्र मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति और सौभाग्य योजना के लाभार्थियों से वीडियो कान्फ्रेंसिग से वार्ता की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘बाणसागर नहर परियोजना’ राष्ट्र को समर्पित की

By: Ritu Raj

Related posts

Karnataka Election 2023 Live: कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का दावा, कांग्रेस को 130 से ज्यादा सीटें मिलेंगी

Rahul

राइफल लेकर भागने वाला पुलिसकर्मी हुआ आतंकी संगठन में शामिल: हिज्बुल मुजाहिदीन

Rani Naqvi

पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद रोक सकता है अमेरिका

Breaking News