राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, पीएम को याद दिलाए उनके वादे

नई दिल्ली। देश में हर रोज राजनीति में सियासत तेज होती दिखाई दे रही है। कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन को आज 35वां दिन है। किसान अपनी मांगों को लेकर देश की राजधानी में डेरा डाले हुए हैं। सरकार और किसानों के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है। लेकिन किसी में भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है। जिसके चलते आज फिर एक बार किसान संगठनों और सरकार के बीच वार्ता होने वाली है। यह वार्ता विज्ञान भवन में दोपहर 2 बजे की जाएगी। इस बार ऐसा लग रहा है कि मानों जैसे किसानों और सरकार के बीच बात बन सकती है। हालांकि किसानों ने चार मुद्दों को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा था। इसी बीच कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
किसान पीएम मोदी पर भरोसा नहीं कर रहे हैं- राहुल गांधी
बता दें कि राहुल ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी के ‘असत्याग्रह’ के लंबे इतिहास के कारण किसान उन पर भरोसा नहीं कर रहे हैं। राहुल ने ट्वीट कर कहा, पीएम मोदी ने हर आदमी के बैंक खाते में 15 लाख और हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। नोटबंदी की याद दिलाते हुए राहुल बोले कि पीएम मोदी ने कहा था कि मुझे 50 दिन का समय दीजिए सब ठीक कर दूंगा। उसका क्या हुआ। राहुल ने कोरोना वायरस को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ युद्ध जीतेने के लिए 21 दिनों का समय मांगा था, पर ऐसा नहीं हुआ। राहुल ने आगे लिखा कि पीएम मोदी ने कहा था कि कोई घुसपैठ नहीं कर पाएगा, कोई हमारी जमीनें नहीं ले पाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के झूठ के लंबे इतिहास के कारण किसान उनपर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं।