featured देश राजस्थान राज्य

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,कहा- अंबानी जी की चौकीदारी कर रहे हैं पीएम मोदी

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,कहा- अंबानी जी की चौकीदारी कर रहे हैं पीएम मोदी

नई दिल्ली:राजस्थान में दिसंबर में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस सत्ता पर काबिज होने की उम्मीद जता रही है। वहीं भाजपा की चुनौती अपने किले को बचाने की है। आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोगों को अपने पक्ष में करने के लिए रैली को संबोधित कर रहे हैं। यहां उन्होंने केंद्र सरकार के साथ ही राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने 10 दिन के अंदर 70 हजार करोड़ रुपये किसानों का कर्जा माफ किया, पिछले साढ़े चार साल में नरेन्द्र मोदी ने साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये हिंदुस्तान के 15-20 सबसे अमीर अरबपतियों का कर्जा माफ किया।

 

raj राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,कहा- अंबानी जी की चौकीदारी कर रहे हैं पीएम मोदी

 

ये भी पढें:

 

राजस्थान में सत्ता में आएं तो वसुंधरा सरकार की योजनाओं को बंद नहीं करेंगे- अशोक गहलोत
राजस्थानः जयपुर में देखे गए जीका वायरस बीमारी के मामले,जेपी ने भेजी विशेष टीम

 

राहुल ने कहा कि राजस्थान का युवा रोजगार की मांग को लेकर लगातार सड़कों पर उतरा। बदले में उसे आश्वासन या उम्मीद के बजाय लाठियां मिली और मुख्यमंत्री जी ने युवाओं के लिए ‘लफंगे’ जैसे शब्द का इस्तेमाल किया। भाजपा सरकार के इस अहंकार को युवा ही तोड़ेगा। राजस्थान की महिला मुख्यमंत्री ने महिलाओं की पीड़ा तक नहीं समझी, उनकी सुरक्षा से समझौता किया गया। घरेलू हिंसा से लेकर बलात्कार की घटनाओं से प्रदेश की बहन-बेटियों के मन में भय की भावना पैदा हुई।

 

गांधी ने भाजपा से सवाल करते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार साल में नरेन्द्र मोदी जी ने और वसुंधरा जी ने गरीब दुकानदारों के लिये, गरीबों के लिये, मजदूरों के लिये क्या किया? अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की यूपीए की सरकार थी तो हमने मनरेगा दिया, 70 हजार करोड़ रुपये की कर्जा माफी दी, ट्राईबल बिल लाये, सूचना का अधिकार दिया, बच्चों को स्कूल में भोजन दिया, भोजन का अधिकार दिया; यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने मुफ्त दवाई दी।

 

पीएम पर अरबपतियों का कर्जा माफ करने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री जी से कहा कि आप हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री हो, केवल इन अरबपतियों के प्रधानमंत्री नहीं हो। मैंने प्रधानमंत्री के ऑफिस में जाकर उनसे कहा कि हिंदुस्तान के किसान का कर्जा माफ कीजिये, आपने लाखों करोड़ रुपये हिंदुस्तान के अरबपतियों का माफ किया है। मोदी जी ने कहा मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनना मुझे तो चौकीदार बनना है। लेकिन ये नहीं बताया कि किसका चौकीदार बनना है। बाद में पता चला कि अंबानी जी की चौकीदारी हो रही है।

 

ये भी पढें:

 

राजस्थान: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, सचिन पायलट बने प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष
राजस्थान समेत पांच राज्यों में चुनाव का एलान, 11 दिसंबर को घोषित होगें परिणाम

 

By: Ritu Raj

Related posts

रेलवे चलाएगा ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन, ऑक्सीजन की सप्लाई होगी बेहतर

Saurabh

हिमाचल: मंडी लोकसभा सीट और फतेहपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा

Saurabh

आगराः अब शनिवार और रविवार को भी पर्यटक कर सकेंगे ताजमहल का दीदार, जारी रहेंगी ये पाबंदियां

Shailendra Singh