featured देश राज्य

राहुल गांधी ने केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पीएम मोदी से की बात

राहुल गांधी ने केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पीएम मोदी से की बात

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में मूसलाधार बारिश की वजह से आई बाढ़ से हुए जानमाल के नुकसान को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। इस दौरान उन्होंने पीएम से राज्य के लिए विशेष वित्तीय सहायता का आग्रह किया।

 

rahul gandhi with modi राहुल गांधी ने केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पीएम मोदी से की बात

 

ये भी पढें:

शादी के सवाल पर राहुल गांधी का जवाब कहा, पार्टी से विवाह किया है मैंने
वीडियो शेयर कर राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना,

 

प्रधानमंत्री से फोन पर बात करने के बाद राहुल ने ट्वीट किया कि केरल बहुत मुश्किल में है। मैंने प्रधानमंत्री से बात की और उनसे नौसेना और वायुसेना की तैनाती बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मैंने यह भी कहा कि यह जरूरी है कि राज्य को विशेष वित्तीय सहायता दी जाए क्योंकि यह केरल के इतिहास की यह सबसे भयावह त्रासदी है।

 

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने केरल में जानमाल के नुकसान पर दुख जताया और लोगों का आह्वान किया कि वे प्रभावितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में बढ़चढ़कर योगदान दें। उन्होंने कहा कि बाढ़ के पानी का स्तर बढऩे की वजह से मैं केरल के लोगों के लिए बहुत चिंतित हूं। हजारों लोग फंसे हुए हैं। राहत शिविर भर चुके हैं। बहुत लोगों की जान चली गयी है। राहुल ने कहा कि यह आगे बढ़कर मदद करने का समय है। कृपया मुख्यमंत्री राहत कोष में दिल खोलकर योगदान दें।

 

आपको बता दें कि केरल में बारिश और बाढ़ से अभी तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है। पलक्कड़ जिले में आज भूस्खलन से पांच लोगों की मौत हो गई है। राज्य में मूसलाधार बारिश के कारण दक्षिण रेलवे और कोच्चि मेट्रो ने परिचालन निलंबित कर दिया जिससे मध्य केरल के कई हिस्सों में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली चरमरा गयी।

 

ये भी पढें:

विमान में महिला ने राहुल गांधी को मारा ताना कहा, आपकी वजह से लेट हो रही है फ्लाइट
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की फिसली जुबान, बीजेपी ने शेयर किया वीडियो

By: Ritu Raj

Related posts

‘रोनू तूफान’ आंध्र और उड़ीसा में मचा सकता है तबाही

bharatkhabar

उमेश पाल हत्याकांड : यूपी पुलिस ने 8 दिन में किया दूसरा एनकाउंटर, 5 अभी भी हैं फरार

Rahul

PM ने इंडोनेशिया के सेंट्रल सुलावेसी में भूकंप के कारण हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया

mahesh yadav