featured देश यूपी राज्य

योगी की बुकलेट में नहीं मिली ताजमहल को जगह, गोरखधाम को किया शामिल

yogi and rahul gandhi

लखनऊ। यूपी सरकार की पर्यटन गंतव्यों के सामने आते ही वो विवादों में घिर गई। इस बुकलेट में सबसे चौकाने वाली बात थी कि इस बुकलेट में ताजमहल को जगह नहीं दी गई। इस पर कांग्रेस राहुल गांधी ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अंधेरी नगरी चौपट राजा। वहीं योगी की बुकलेट में गोरखधाम मंदिर को जगह दी गई है। यूपी के पर्यटन मंत्रालय की बुकलेट से ताजमहल के आउट किए जाने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी पर वार किया है। सूरज को दीपक न दिखाने से उसकी चमक नहीं घटती! ऐसे ही राज के लिए भारतेंदु ने लिखा था कि अंधेर नगरी, चौपट राजा।

yogi and rahul gandhi
yogi and rahul gandhi

बता दें कि योगी सरकार ने जो बुकलेट जारी की है उसमें दो पन्ने सिर्फ गोरखधाम मंदिर को दिए गए हैं। वहीं, बुकलेट का पहला पेज वाराणसी की गंगा आरती पर है और दूसरे पेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी की तस्वीर है। इसके अलावा बुकलेट में पर्यटन विकास योजनाओं के बारे में भी बताया गया है।

वहीं ताजमहल को लेकर योगी सरकार अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं। हाल ही में सरकार ने ताजमहल को यूपी की सांस्कृतिक विरासत लिस्ट में शुमार नहीं किया था। कहा जाता है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के ताजमहल को लेकर अलग मत है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार की दरभंगा रैली में योगी ने यह तक कह दिया था कि उनके लिए ताजमहल एक इमारत के सिवा और कुछ नहीं है।

Related posts

यूएन में भारत ने उठाया मसूद का मुद्दा, फैसला नहीं लेने पर साधा निशाना

shipra saxena

वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह की सेहत पर बड़ी अपडेट, पीएम ने फोन कर जाना हाल

Aditya Mishra

ड्राइवर की लापरवाही ने ली दूल्हे के परिवार के 7 लोगों की जान

Rani Naqvi