featured Breaking News देश राज्य

गुजरात दौरे पर राहुल गांधी, सोमनाथ मंदिर का फिर करेंगे दर्शन

gandhi 2 गुजरात दौरे पर राहुल गांधी, सोमनाथ मंदिर का फिर करेंगे दर्शन

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा में बीजेपी को कांटे की टक्कर देने के बाद कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात के दौरे पर होंगे। राहुल ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे। राहुल पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और विधायक से मुलाकात करेंगे।गौरतलब है कि अपने चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने विभिन्न मंदिरों में दर्शन किए थे। सोमनाथ मंदिर में ही दर्शन के दौरान बड़ा बखेड़ा भी खड़ा हो गया था।

 

gandhi 2 गुजरात दौरे पर राहुल गांधी, सोमनाथ मंदिर का फिर करेंगे दर्शन

बता दें की राहुल जब पिछली बार सोमनाथ मंदिर गए ते तो उन्होंने गैर हिंदू वाले रजिस्टर पर साइन कर दिया था जिसका बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बना दिया था।बाद में कांग्रेस ने स्पष्ट किया था कि पार्टी की ओर से मंदिर के रजिस्टर में यह दर्ज नहीं किया गया था।

इसके अलावा शाम को वह अहमदाबाद के गुजरात विश्वविद्यालय सभागार में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे।हालांकि पार्टी गुजरात में सत्ता हासिल करने में नाकामयाब रही, लेकिन राहुल के प्रयासों से और पार्टी की मेहनत से बीजेपी को कड़ी टक्कर मिली। कांग्रेस के पाले में 77 सीटों पर वोट आए वहीं बीजेपी 99 पर सिमट गई।

Related posts

वाराणसीः घाटों पर कल्चरल साइनेज लगवा रही है योगी सरकार, पर्यटकों को मिलेगा ये लाभ

Shailendra Singh

5 अप्रैल तक दिल्ली के उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर देंगे: मनोज तिवारी

bharatkhabar

कोरोना की अब घर बैठे होगी जांच, जानिए कैसे

sushil kumar