Breaking News featured राज्य

दीपाली ने राहुल गांधी को दिया महत्वपूर्ण संदेश, देखें वीडियो

AMETHI दीपाली ने राहुल गांधी को दिया महत्वपूर्ण संदेश, देखें वीडियो

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का जायजा ले रहे हैं। यहां वह डीह के पूर्व माध्यमिक स्कूल टेकारीदांदू में छात्राओं से मिले। इश दौरान यहां एक छात्रा दीपाली ने अपनी कविता से राहुल का मन मोह लिया। राहुल उस बच्ची से इतना इंप्रेस हो गए कि उन्होंने अपने ट्विटर पर उसका यह वीडियो शेयर किया साथ ही उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा- मिलिए अमेठी की दीपाली से..जिसके पास हम सब के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है…

आंसू खुशी के गम के, होते हैं एक जैसे,
इन आंसुओं की कोई पहचान नहीं होती।

 

AMETHI दीपाली ने राहुल गांधी को दिया महत्वपूर्ण संदेश, देखें वीडियो
बच्चों से मिलने अमेठी पहुंचे राहुल गांधी

 

छात्रा दीपाली का जब गाना समाप्त हुआ तो राहुल ने ताली बजाकर उसका उत्साहवर्धन किया। राहुल के इस ट्वीट को कुछ समय में ही दस हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया।

 

ट्विटर पर इस वीडियो को खूब वाहवाही मिल रही है। जब से राहुल ने अपनी टाइमलाइन पर यह वीडियो शेयर किया है तभी से पोस्ट को खूब लाइक्स मिल रहे हैं और लोग कमेंट में चात्रा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

 

गौरतलब है कि कल भी राहुल का एक वीडियो शेयर हुआ था जिसमें अमेठी की एक स्कूली छात्रा ने सवाल किया था कि सरकार इतने कानून लागू करती है लेकिन वो गांवों में अप्लाई क्यों नहीं होते हैं। इस पर राहुल गांधी ने कहा ‘यह आप मोदी जी से पूछिए, मेरी सरकार थोड़े ही है जब हमारी सरकार होगी तो हमसे पूछना।’इसके बाद छात्रओं ने कांग्रेस अध्यक्ष को यह याद दिलाने की कोशिश की वह अमेठी के लोकसभा सांसद हैं और यही सवाल जब अमेठी के लिए भी किया तो राहुल गाधी ने इसका ठीकरा भी बीजेपी नेता और यूपी के प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ पर फोड़ दिया। उन्होंने कहा,’अमेठी को तो योगी जी चलाते हैं न। मैं तो अमेठी का एमपी हूं। मेरा काम लोकसभा में कानून बनाने का है, लेकिन योगी जी का काम यूपी को चलाने का है। योगी जी मगर दूसरा काम कर रहे हैं। बिजली का काम नहीं कर रहे हैं, पानी का काम नहीं कर रहे हैं, शिक्षा का काम नहीं कर रहे हैं, क्रोध फैला रहे हैं। गुस्सा फैल रहा है बढ़ रहा है, आतंक फैल रहा है।’

 

Related posts

यूपी: दुकान पर काम करते हुए कोरोना से मृत्यु और संक्रमित होने वालों को मिलेंगे 20 हजार रुपए, यह दो प्रमाण पत्र होने जरूरी…

Shailendra Singh

30 अप्रैल 2022 का पंचांग: शनि अमावस्या आज, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

Uttarakhand Suicide News: सचिवालय में तैनात समीक्षा अधिकारी ने की आत्महत्या, पुलिस ने जांच की शुरू

Rahul