featured देश राज्य

वीडियो शेयर कर राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना,

rahul gandhi 8 वीडियो शेयर कर राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना,

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारियों में पूरी राजनीतिक पार्टियां जुटी हुई है। सभी राजनेता एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधा है। राहुल गांधी आज अपने तेलंगाना दौरे पर हैं। जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि तेलंगाना में एक परिवार की सरकार है। जिसका पूरा फायदा एक ही परिवार को दिया जा रहा है।

rahul gandhi 8 वीडियो शेयर कर राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना,

दिल्ली सरकार पर किया वार

उन्होंने इस दौरान केजरीवाल पर भी हमला बोला। बिना नाम लिये उन्होंने कहा कि यही हाल दिल्ली में है। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जो वादे चाहें पीएम मोदी ने किए हों या आपके सीएम ने किये हों वो उन्होंने पूरे नहीं किये हैं। इस दौरान वह महिलाओं से बात कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी ने रुपये में हुई ऐतिहासिक गिरावट पर भी पीएम मोदी पर हमला बोला है।

रुपए में हुई है भारी गिरावट

आपको बता दें कि अब एक डॉलर 70 रुपए के बराबर हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक पुराना वीडियो ट्वीट किया है। दरअसल यह वीडियो उस वक्त का है जब पीएम मोदी गुजरात के सीएम थे। इस वीडियो में पीएम मोदी जब गुजरात के सीएम हुआ करते थे। तब उन्होने मौजूदा सरकार पर वार करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे।

राहुल ने ट्वीट कर किया जोरदार वार

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय रुपया ने सुप्रीम लीडर को ऐतिहासिक गिरावट के साथ नो कॉन्फिडेंस दे दिया है। सुप्रीम लीडर का अर्थव्यवस्था पर मास्टर ज्ञान इस विडियो में सुनिए। जहां वह रुपये के लगातार अवमूल्यन के कारण समझा रहे हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने इस ऐतिहासिक गिरावट के बाद भी कहा है कि अर्थव्यवस्था अपनी रफ्तार से चल रही है। वहीं विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर सरकार को घेरने और विपक्ष की नाकामयाबी बताने में तुली हुई है।

ये भी पढ़ें

शादी के सवाल पर राहुल गांधी का जवाब कहा, पार्टी से विवाह किया है मैंने

by ankit tripathi

Related posts

सुलतानपुर लोकसभा की वर्तमान परिस्थियों में कौन हो रहा फिट? मेनका गांधी, चंद्रभद्र सिंह या फिर डॉ. संजय सिहं होंगे सुपरहिट?

bharatkhabar

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद जम्मू-कश्मीर में बाजार गर्म, भहनोई विक्रमादित्य कांग्रेस से कर सकते हैं किनार

Shubham Gupta

आरोपों में घिरे केजरीवाल, प्रचार के दौरान आतंकी के घर गुजारी रात!

Rahul srivastava