featured देश

हमले के बाद राहुल ने कहा, ‘हम डरने वाले नहीं हैं’

rahul gandhi, attack, not afraid, stone pelting

गुजरात दौरे पर बनासकांठा में हुए हमले के बाद राहुल गांधी का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि दो चार काले झंडे दिखाने के कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा है कि ‘मैं कल असम गया था फिर राजस्थान के बाद अब गुजरात में आया हूं, मैं आपका दुख समझता हूं’ उन्होंने लोगों से कहा है कि ‘आज के वक्त में ना ही केंद्र में हमारी सरकार है और ना ही गुजरात में हमारी सरकार है लेकिन हमारे कार्यकर्ता फिर भी आपके साथ हैं’

rahul gandhi, attack, not afraid, stone pelting
rahul gandhi

राहुल गांधी बनासकांठा बाढ़ पीड़ितों का हाल चाल जानने पहुंचे थे। वहां उनका लोगों ने काफी कड़ा विरोध किया। लोगों ने कहा कि न तो राहुल की केंद्र में सरकार है और न ही राज्य में उनकी सरकार है। जिसको लेकर उन्हें वहां काले झंड़े दिखाए गए हैं। इस मामले में राहुल गांधी ने कहा है कि ना तो मैं काले झंड़ों से पीछे हटूंगा और न ही विरोध प्रदर्शन से डरूंगा। प्रदर्शन के दौरान राहुल अपना भाषण देते रहे और कहते रहे कि इन काले झंड़ों वाले लोगों को आने दिया जाए। उन्होंने कहा कि ये लोग डरे हुए हैं, इन्हें ये काले झंड़े यहां लगाने दिए जाए।

राहुल गांधी ने कहा है कि वह इनसे डरने वाला नहीं हैं। राहुल के भाषण के दौरान उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया। हालांकि राहुल को किसी भी तरह की कोई हानि नहीं पहुंची है। वह सुरक्षित हैं। लेकिन राहुल की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। राहुल गांधी गुजरात में बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए पहुंचे थे। बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए राहुल गांधी धानेरा भी गए। यहां पर उनकी मुलाकात ऐसे लोगों से हुई जिन्होंने बाढ़ में अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है।

Related posts

पंजाब के अमृतसर में राजासांसी गांव में एक धार्मिक डेरे पर बड़ा विस्फोट, जांच के लिए पहुंची टीम

Rani Naqvi

रूस और यूक्रेन में बढ़ता विवाद : बॉर्डर एरिया छोड़ वहां से भाग रहे लोग, यूक्रेन में घुसे रूसी टैंक

Rahul

दार्जिलिंग: हिंसक प्रदर्शन के बाद हालात तनावपूर्ण, फंसे कई सैलानी

Pradeep sharma