Breaking News featured देश बिहार भारत खबर विशेष

राहुल गांधी ने पीएम-सीएम पर बोला जुबानी हमला, कहा- दोनों गरीबों के नहीं अमीरों के दोस्त

5fdd5ab8 13a0 4027 b644 89d71e7e62bf राहुल गांधी ने पीएम-सीएम पर बोला जुबानी हमला, कहा- दोनों गरीबों के नहीं अमीरों के दोस्त

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव का आज यानि मंगलवार को दूसरा चरण शुरू हो गया। जिसमें मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव के तीसरे चरण की तैयारी में पूरे उत्साह के साथ जनता के मत को हासिल करने में लगी हुई हैं। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कटिहार में चुनावी रैली को संबोधित किया। चुनावी सभा में राहुल गांधी ने विपक्षी पार्टी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने निशाने पर रखा और खूब जुबानी हमला किया।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर लगाया आरोप-

बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कटिहार में चुनावी सभा की जिसमें राहुल गांधी के निशाने पर यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना से लड़ाई के लिए पहले घंटी बजवाई और फिर फोन की लाइट जलवाई, लेकिन कोई ठोस फैसला नहीं लिया। राहुल गांधी ने कहा कि लाखों मजदूर पैदल ही अपने घर आ रहे थे, कोरोना संकट में पीएम मोदी ने मजदूरों की मदद की। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने कहा कि हम मजदूरों की मदद करना चाहते हैं। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को लूटा है और अब बिहार के लोग उनको जवाब देंगे। राहुल बोले कि जब मजदूर पैदल चल रहे थे, तब नीतीश जी और मोदीजी कहां थे, तब मदद नहीं की और अब वोट मांगने आ रहे हैं। राहुल ने आरोप लगाया कि ये दोनों सिर्फ अपने अमीर दोस्तों की मदद कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि बिहार के लोगों को बाहर जाकर काम करने की जरूरत क्यों होती है, क्यों यहां पर रोजगार नहीं है।

बिहार में लाखों युवा बेरोजगार क्यों- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने वादा किया था कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार दूंगा, नीतीश जी ने भी यही कहा था। लेकिन किसी ने अपना वादा पूरा नहीं किया, अगर वादा पूरा किया होता तो बिहार में लाखों युवा बेरोजगार क्यों हैं। राहुल गांधी ने यहां अपनी सभा में कहा कि मोदीजी ने पूरे देश को लाइन में खड़ा कर दिया था, नोटबंदी के दौरान सिर्फ देश का गरीब ही लाइन में था कोई भी अमीर लाइन में नहीं लगा था। पीएम मोदी ने गरीबों की जेब से पैसा निकालकर अपने अमीर दोस्तों को दे दिया। राहुल ने कहा कि पहले नोटबंदी, फिर जीएसटी और अब किसानों को खत्म करने का कानून बनाया गया।

Related posts

बरखा शुक्ला सिंह को कांग्रेस से 6 साल के लिए निकाला गया

shipra saxena

किसान आंदोलन: सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर 16 दिसंबर को सुनवाई

Shagun Kochhar

उन्नाव: सुरक्षा व्यवस्था के बीच लड़की का हुआ अंतिम संस्कार, भारी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा

Aditya Mishra