देश featured राज्य

कांग्रेस महाधिवेशन के आखिरी दिन राहुल ने अपने संबोधन में किया मोदी पर वार

rahul gandhi 00000 5 कांग्रेस महाधिवेशन के आखिरी दिन राहुल ने अपने संबोधन में किया मोदी पर वार

नई दिल्ली। दिल्ली में चल रहे कांग्रेस महाधिवेशन में का आखिरी दिन है और रविवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर प्रस्ताव पास हो रहा है। वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी का समापान भाषण दे रहे हैं बीते शनिवार को शुरू हुए कांग्रेस के महाधिवेशन में राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखे हमले किए।

 

rahul gandhi 00000 5 कांग्रेस महाधिवेशन के आखिरी दिन राहुल ने अपने संबोधन में किया मोदी पर वार

  • कांग्रेस महाधिवेशन में का आखिरी दिन राहुल गांधी का संबोधन
  • आजादी के वक्त वाली कांग्रेस देखना चाहता हूं
  • चीन के साथ हमारा मुकाबला है
  • हिंदुस्तान को बदलना है तो हर जाति धर्म के इंसान को साथ लेकर चलना होगा
  • चीन हर दिन 20 हजार लोगों को रोजगार देता है
  • हम दिल से किसानों की रक्षा करेंगे
  • राहुल ने पेश की किसान नीति
  • व्यपार घोटाले को पूरे देश में फैलाया जा रहा है
  • बीजेपी मुसलमानों को कहती है की आप इस देश के नहीं हैं
  • हुनर और उर्जा वालों के पास लोन नहीं
  • बीजेपी ने लोगों को डराया
  • IIT-IIM की शिक्षा सर्वसुलभ कराएंगे
  • बजारों में प्रशन बिक रहे हैं
  • आरएसएस की चाहत सब उनके नीचे काम करें
  • देश को दोबारा रास्ता दिखाएंगे
  • 15 साल राजनीति में रहना आसान नहीं
  • पीएम के चेहरे की रंगत बदल गई है
  • गुजरात में तो निकल गए लेकिन 2019 में फंस जाएंगे
  • कांग्रेस को बिना डरे लड़ाई लड़नी है
  • नोटबंदी के लिए माफी नहीं मांग सकते
  • जीएसटी से लोगों को बेरोजगार किया
  • मोदी जी सोचते हैं कि वो भगवान का अवतार हैं
  • बीजेपी गलती नहीं मानती जबकि कांग्रेस अपनी गलती मानती है

Related posts

ना बैठूंगा और ना ही बैठने दूंगा : पीएम मोदी

shipra saxena

बेटी शर्मिष्ठा के बाद अब कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा- ‘मैंने प्रणब दा से यह उम्मीद नहीं की थी’

rituraj

भाजपा के OBC सांसदों से प्रधानमंत्री मोदी ने की मुलाकात

kumari ashu