देश featured

बीजेपी RSS तो राहुल गांधी ने ढूंढ़ लिया हैं ये, चुनाव में बदलेगा समीकरण

12 50 बीजेपी RSS तो राहुल गांधी ने ढूंढ़ लिया हैं ये, चुनाव में बदलेगा समीकरण

नई दिल्ली। लोकसभा और विधानसभा में लगातार मिल रही हार के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी कमर कसते हुए और कांग्रेस को सत्ता के शिखर पर पहुंचाने के लिए उन्होंने अपने पुराने संगठन सेवा दल में नई जान फूंकने का फैसला किया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस इकाई से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारियों का दावा है कि लोकसभा चुनाव से पहले ही सेवा दल का इस्तेमाल न केवल पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए किया जाएगा बल्कि इसका इस्तेमाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को टक्कर देने के लिए काट बन रहा है।

12 50 बीजेपी RSS तो राहुल गांधी ने ढूंढ़ लिया हैं ये, चुनाव में बदलेगा समीकरण

राहुल गांधी का सेवा दल

आपको बता दें राहुल गांधी इसकी शुरूआत मानसून सत्र के बाद अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी व अपनी मां सोनिया गांधी की संसदीय क्षेत्र अमेठी व संसदीय सीट रायबरेली के साथ कर सकते हैं। “कांग्रेस को मजबूत करने के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस सेवा दल को फिर से सक्रिय करने की तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने सेवा दल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुकाबले खड़ा करने की योजना तैयार की है।”

कांग्रेस नेताओं की ओर से इस बारें में बताया गया कि जब तक कांग्रेस सेवा दल सक्रिय रहा, तब तक कांग्रेस आरएसएस की हर चाल की काट आसानी से निकाल लेती थी. कालांतर में सेवा दल लगातार कमजोर होता गया और आरएसएस मजबूत होता जा रहा है। कांग्रेस के सूत्र भी बताते हैं कि सेवा दल का इतिहास कांग्रेस जितना ही पुराना है। इसकी कार्यशैली बिल्कुल आरएसएस की तरह ही रही है।

मौजूदा समय में कांग्रेस का यह अहम संगठन मृतप्राय स्थिति में आ गया है। दरअसल, कांग्रेस सेवा दल का गठन वर्ष 1923 में हिंदुस्तान सेवा दल के नाम से हुआ था। बाद में इसे कांग्रेस सेवा दल का नाम दे दिया गया. आरएसएस की तरह ही कभी कांग्रेस सेवा दल पर भी प्रतिबंध लगा था। अंग्रेजी हुकूमत के दौरान वर्ष 1932 से लेकर 1937 तक हिंदुस्तान सेवा दल को प्रतिबंधित कर दिया गया था।

Related posts

चारा घोटाले में लालू यादव पर फैसला सुनाएगी सीबीआई की विशेष अदालत

Rani Naqvi

अब दलित पार्कों मे लगेगी ओबीसी और अगड़ी जातियों की विभूतियां

Pradeep sharma

गुजरात: कुर्सी पर बैठने को लेकर दलित महिला पर भीड़ ने किया हमला, पैर से धक्का देकर गिराया नीचे

rituraj