featured देश राज्य

प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, जाने क्या कहा

rahul gandhi 1 प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, जाने क्या कहा

नई दिल्ली। कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा की तरफ से फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करने से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मीडिया के सामने आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। राहुल ने कहा कि बीजेपी ने जनादेश का अपमान किया और लोकतंत्र पर आक्रमण किया है। ऐसे में हम सब मिलकर बीजेपी को मुकाबले में हराएंगे।

rahul gandhi 1 प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, जाने क्या कहा

बीजेपी को कर्नाटक की जनता का समर्थन नहीं है

बता दें कि राहुल ने कहा कि बीजेपी को कर्नाटक की जनता का समर्थन नहीं है। ऐसे में हम कर्नाटक की जनता की आवाज की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि हम हर प्रदेश में वहां की जनता की आवाज की रक्षा करेंगे। राहुल ने आगे कहा कि भारत में ताकत ही सबकुछ नहीं है। राहुल ने कहा कि घमंड की एक सीमा होती है। ऐसे में बीजेपी और आरएसएस को सबक से सीख लेनी चाहिए।

वहीं राहुल ने कहा कि विधायकों को खरीदने की कोशिशें की गई। भारत में जनता सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान से पहले येदियुरप्पा निकले।गौरतलब है कि शनिवार 4 बजे सुप्रीम कोर्ट की तरफ से येदियुरप्पा को फ्लोर टेस्ट कर अपना बहुमत साबित करना का समय दिया गया था। लेकिन येदियुरप्पा ने उससे कुछ मिनट पहले ही इस्तीफा दे दिया था।

Related posts

गैंगस्टर संतोष झा की सीतामढ़ी के अदालत परिसर में गोली मार कर की गई हत्या

rituraj

मिशन 2022: इस मूल मंत्र से यूपी की जनता को साधेगी कांग्रेस

Shailendra Singh

अलीगढ़ मर्डर: आरोपी असलम अपने बेटी से ही कर चुका रेप की कोशिश

bharatkhabar