Breaking News featured देश

विराट के बाद राहुल गांधी का पीएम मोदी को चैलेंज, ‘पेट्रोल-डीजल सस्ता करें’

rahul gandhi 2 विराट के बाद राहुल गांधी का पीएम मोदी को चैलेंज, 'पेट्रोल-डीजल सस्ता करें'

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से ‘फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत’ सोशल मीडिया पर मिले चैलेंज को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकार कर लिया है। इसके बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को एक चैलेंज दिया है।

 

rahul gandhi 2 विराट के बाद राहुल गांधी का पीएम मोदी को चैलेंज, 'पेट्रोल-डीजल सस्ता करें'

 

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रिय प्रधानमंत्री! कोहली का फिटनेस चैलेंज आपने मंजूर किया, यह जानकर खुशी हुई। एक चैलेंज मेरी तरफ से। फ्यूल की कीमतें कम करें नहीं तो कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन करेगी और आपको कीमतें घटाने को मजबूर कर देगी। आपका जवाब जानने की उम्मीद है।’’

 

 

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास चैलेंज लेने और देने का पर्याप्त समय है। फिटनेस चैलेंज पर जवाब देने का उनके मन में ख्याल आया। लेकिन बाकी मुद्दों के लिए उनके पास वक्त नहीं है। प्रधानमंत्री, भारत सरकार, सत्तारूढ़ दल के अध्यक्ष ट्रेडमिल पर तो दौड़ रहे हैं, लेकिन कहीं पहुंच नहीं रहे हैं। आप कैमरों और जुमलों के लिए फिट हैं, गवर्नेंस के लिए नहीं। सरकार और उसका शासन रिटायर्ड हट हो चुका है।

 

आपको बता दें कि तमिलनाडु के तूतीकोरिन में वेदांता स्टरलाइट कॉपर प्लांट के विरोध में तीन दिन से प्रदर्शन हो रहा है। पुलिस कार्रवाई में अब तक 12 लोग मारे जा चुके हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस प्लांट की वजह से पर्यावरण को खतरा है।

 

 

बता दें कि केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठोड़ की ओर से फिटनेस को लेकर एक चैलेंजिंग अभियान शुरू किया गया है। जिसमें इंडिया को फिट बनाने के लिए सोशल मीडिया पर चैलंज का सहारा लिया जा रहा है। राठौर ने अपने इस अभियान में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को भी चैलेंज किया था। अब कोहली ने इस चैलेंज को स्वीकारते हुए अपने हेल्थ टिप्स के साथ वीडियो शेयर किया है जिसमें कोहली ने अपनी वाइफ और बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टैग किया है।

 

 

पीएम मोदी ने इस चुनौती का स्वागत करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘चैलेंज एक्सेप्ट विराट…मैं जल्द ही अपनी फिटनेस चैलेंज का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करूंगा।’

 

 

 

 

 

Related posts

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण के मद्देनजर ऑड-ईवन योजना सोमवार सुबह आठ बजे से शुरू

Rani Naqvi

अगस्ता वेस्टलैंड घोटालाः त्यागी ने कहा पीएमओ को थी सबकी जानकारी

Rahul srivastava

झारखंड: नहीं रुक रहा मौत का सिलसिला, भूख से तड़प कर फिर हुई एक मौत

Pradeep sharma