Breaking News featured देश

कैश की किल्लत को लेकर राहुल गांधी का पीएम पर हमला, कहा- सिर्फ नीरव मोदी को दिखाए ‘अच्छे दिन’

देश के राज्यों में अचानक से एटाएम मशीनों में नकदी खत्म होने के चलते लोगों को खासी परेशानी की सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने नीरव मोदी मामले में केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी व मोहुल चोकसी को अच्छे दिन मुहैया कराकर उन्होंने देश की बैंकिंग प्रणाली को बर्बाद कर दिया है।

 

1509865466 1509122133 1508778130 1506077340 1504665225 1499343277 1487946285 1487350436 1485740749 1481459887 1480668439 rahul gandhi 1 1 कैश की किल्लत को लेकर राहुल गांधी का पीएम पर हमला, कहा- सिर्फ नीरव मोदी को दिखाए 'अच्छे दिन'
Rahul Gandhi (File Photo)

 

राहुल गांधी ने ने कहा, “मोदीजी ने बैंकिंग प्रणाली को बर्बाद कर दिया। नीरव मोदी 30,000 करोड़ रुपये लेकर भाग गया और प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी नहीं कहा।” राहुल ने कहा, “हमें कतार में खड़े होने के लिए मजबूर किया गया, क्योंकि उन्होंने हमारी जेब से 500-1000 रुपये के नोट लेकर नीरव मोदी की जेब में डाल दिया।”

 

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री बजट सत्र के दूसरे चरण में बोलने से डरे हुए थे. इस चरण में विभिन्न पार्टियों द्वारा विरोध-प्रदर्शन की वजह से कामकाज नहीं हो पाया था। उन्होंने कहा, “अगर हमें संसद में राफेल मुद्दे, नीरव मोदी के मामले में बोलने दिया गया होता, तो प्रधानमंत्री हमारा सामना नहीं कर पाते।”

 

कांग्रेस अध्यक्ष यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि मोदी व्यक्तिगत तौर पर नीरव मोदी और चोकसी जानते हैं और उनको ‘नीरव भाई’ और ‘मेहुल भाई’ कहकर बुलाते हैं। राहुल ने कहा, “देश के लिए उनके (प्रधानमंत्री) द्वारा किया गया ‘अच्छे दिन’ का वादा नीरव मोदी और मेहुल चोकसी समेत केवल 15 लोगों के लिए था। किसान, मजदूर, दिहाड़ी मजदूर समेत इस देश के गरीबों के लिए ये सिर्फ ‘बुरे दिन’ हैं।”

Related posts

SC: गौरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

Pradeep sharma

मारा गया आईएस का सबसे खूंखार आतंकवादी अदनानी

bharatkhabar

राहुल ने रायपुर में राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव का उद्घाटन किया साथ ही, आदिवासियों को शामिल किया

Trinath Mishra