Breaking News featured राज्य

राहुल गांधी ने कहा, ‘आरएसएस द्वारा तैयार किया जाएगा बीजेपी का घोषणा पत्र’

rahul gandhi and modi 4 राहुल गांधी ने कहा, 'आरएसएस द्वारा तैयार किया जाएगा बीजेपी का घोषणा पत्र'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर अपने वादों पर खरा ना उतरने को लेकर निशाना साधा है। पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि सिद्धारमैया के नेतृत्व में कर्नाटक सरकार अपने पूर्ववत चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को 95 फीसदी पूरा करने में सफल रही है। राहुल गाधी ने कर्नाटक में कांग्रस पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए यह बात कही।  जिसे राहुल गांधी ने कर्नाटक के लोगों की ‘मन की बात’ बताया।

 

rahul gandhi and modi 4 राहुल गांधी ने कहा, 'आरएसएस द्वारा तैयार किया जाएगा बीजेपी का घोषणा पत्र'

 

उन्होंने ने कहा, “प्रधानमंत्री ने हर किसी को उनके खाते में 15 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन एक भी रुपया नहीं आया। उन्होंने एक भ्रष्टाचार मुक्त भारत की गारंटी दी थी, लेकिन उनके शासन के दौरान बहुत से घोटाले हुए चाहे वह राफेल हो या अमित शाह के बेटे का।”

 

इस मौके पर सभा में राहुल गांधी ने कहा, “उन्होंने (मोदी) यह भी कहा है कि वह सुनिश्चित करेंगे कि किसानों को उनकी उपज सही मूल्य मिले। नरेंद्र मोदी व भाजपा अपने वादे पर खरे नहीं उतरते।” कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र हर समुदाय के साथ परामर्श करने के बाद जारी किया गया है, जबकि भाजपा का घोषणा पत्र आरएसएस द्वारा तैयार किया जाएगा।

 

राहुल गांधी ने कहा, “जब भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी करेगी तो तीन से चार नेता इसका फैसला करेंगे। इसमें भ्रष्टाचार छिपा होता है। इसमें रेड्डी बंधुओं के विचार होंगे। यही आरएसएस का घोषणा पत्र होगा।” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा मोदी अपने ‘मन की बात’ कहना पसंद करते हैं, लेकिन कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘कर्नाटक के लोगों की मन की बात है।’

 

उन्होंने कहा, “हम कर्नाटक के दर्शन में विश्वास करते हैं। अगर हर शख्स, प्रत्येक समुदाय, हर जिले की बात नहीं सुनी जाएगी तो राज्य का कोई भविष्य नहीं होगा।” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “हमने कर्नाटक के लोगों के पास जाकर वे क्या चाहते हैं उसे जाना है। हमारा घोषणा पत्र उनके मन की बात है।” इस मौके पर मौजूद सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक देश में सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करने वाला राज्य है और इसने सबसे ज्यादा निवेश प्राप्त किया है। उन्होंने कहा, “हम नव कर्नाटक बनाने के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे।

Related posts

एलओसी पार लॉन्च पैड्स पर 300 आतंकवादी घुसपैठ करने के लिए तैयार: सेना

Rozy Ali

कानपुर: विकास दुबे कांड में SIT की सिफारिश पर सस्पेंड किए गए DIG अनंत देव सिंह

Samar Khan

दस फीसदी आरक्षण की व्यवस्था करने वाले संविधान संशोधन विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

Rani Naqvi