featured देश

राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में किया अमित शाह पर हमला, सेना को लेकर कही ये बात

RAHUL GANDHI राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में किया अमित शाह पर हमला, सेना को लेकर कही ये बात

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने  गृह मंत्री अमित शाह पर शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि सबकों मालूम है सीमा की हालत

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने  गृह मंत्री अमित शाह पर शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि सबकों मालूम है सीमा की हालत, लेकिन दिल बहलाने को शाह-यद ये ख्याल अच्छा है। राहुल गांधी ये शायराना अंदाज अमित शाह के सीमा पर दिए बयान को लेकर अपनाया है। अमित शाह ने बिहार से जुड़ी डिजीटल रैली के दौरान कहा था कि अमेरिका और इजराइल के बादअगर कोई देश अपनी सीमा की सुगक्षा करना जानता है तो वो भारत है।

 

बता दें कि इसी बात को ट्विट करते हुए राहुल ने अमित शाह पर तंज कसते हुए शायरी का सहारा लिया। राहुल गांधी ने अमित शाह पर ये शायरी गालिब की शायरी को मॉडिफाई करते हुए बोली। राहुल ने अमित शाह को तंज सीमा पर चीन और भारत के बीच चल रहे विवाद को लेकर कही। क्योंकि ये तो हर कोई जानता है कि चीन और भारत के बीच इस वक्त सीमा पर अधिकारियों की बढ़ती संख्या को लेकर काफी विवाद चल रहा है।

rahul gandhi 1569567051 राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में किया अमित शाह पर हमला, सेना को लेकर कही ये बात

https://www.bharatkhabar.com/97-terrorists-killed-by-security-forces-in-the-year-2020/

वहीं भारत और चीन के बीच सीमा विवाद चल रहा है। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि चीनी सेना ने सीमा पर मोर्चा संभाल लिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद ये बताया कि चीनी सैनिक अच्छी खासी संख्या में सीमा पर आ गये हैं। जबकि दूसरी तरफ ये खबरें भी आती रहीं कि चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आये हैं। राहुल गांधी ने पिछले दिनों केंद्र सरकार से इस पर जवाब भी मांगा था। उससे पहले राहुल गांधी चीन के मसले पर सरकार की चुप्पी को लेकर भी सवाल उठा चुके हैं।

Related posts

क्वॉन्टिको के बाद प्रियंका चोपड़ा का ‘बिहू’ डांस-देखे

mohini kushwaha

जानें,सामान्य आरक्षण का विरोध और समर्थन करने के पीछे का राजनीतिक समीकरण

mahesh yadav

सीएम योगी करेंगे आज यूपी जलवायु परिवर्तन सम्मेलन का शुभारंभ, जानिए किन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

Neetu Rajbhar