featured दुनिया देश

राहुल पर हमले के बाद बीजेपी नेता गिरफ्तार, 3 हिरासत में

rahul gandhi, attack in gujarat, pm modi, over stone pelting, stone in car

गुजरात में राहुल गांधी के काफिले पर हुए हमले के बाद इस पर सियासत काफी ज्यादा गर्मा गई है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया है जबकि तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बीजेपी नेता जयेश दर्जी को धनेरा से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जयेश दर्जी ही इस घटना के मुख्य आरोपी हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस हमले को बीजेपी की एक सोची समझी साजिश करार दिया है।

rahul gandhi, attack in gujarat, pm modi, over stone pelting, stone in car
bjp leader arrest

राहुल गांधी ने इस मामले में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि इस सब के पीछे बीजेपी आरएसएस का हाथ है। उन्होंने कहा है कि हमले के बाद अब कांग्रेस दिल्ली से लेकर गुजरात तक प्रदर्शन करने वाली है।आपको बता दें कि गुजरात में शुक्रवार को राहुल गांधी बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए पहुंचे थे। लेकिन जैसे ही वह गुजरात आए तो उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई थी। यहां लोगों ने राहुल गांधी के विरोध में काले झंडे भी दिखाए थे। जब राहुल गांधी लोगों को संबोधित कर रहे थे लोग उन्हें काले झंडे दिखा रहे थे और उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के अनुसार कांग्रेस की तरफ से इस मामले में चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा है कि हमला करने वाले लोग भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के लोग हैं। उनका कहना है कि आखिर कब तक ऐसा ही चलता रहेगा और आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। गुजरात में राहुल गांधी के काफिले पर हुए हमले के बाद अब सियासत और भी ज्यादा गर्मा गई है। जब से राहुल गांधी के काफिले पर पत्थरबाजी हुई है तब से आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो रखा है।

आरोप प्रत्यारोप के इस रण में अब यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी उतर गए हैं। उन्होंने भी बीजेपी सरकार पर जमकर आरोप लगाए हैं। अखिलेश यादव का कहना है कि यूपी में बंदूकबाज हैं और गुजरात में पत्थरबाज हैं। उन्होंने यह सब कुछ बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव का कहना है कि समाजवादी पार्टी से जो एमएलसी गए हैं वो भी पत्थरबाजी कर रहे हैं।

Related posts

सोशल मीडिया की दौड़ में ICICI बैंक भी शामिल, ग्राहकों के लिए शुरू की व्हाट्सएप बैंकिंग की सुविधा

Trinath Mishra

सपा-बसपा विधायकों ने ली बीजेपी की सदस्यता

Pradeep sharma

राजन ने ठुकराया ”AAP” का प्रस्ताव, नहीं लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव

Breaking News