Breaking News featured देश राज्य

अमरेली में बीजेपी पर बरसे राहुल, कहा- गुजरात में कोई काम बिना भ्रष्टाचार के नहीं होता

rahul gandhi 2 1 अमरेली में बीजेपी पर बरसे राहुल, कहा- गुजरात में कोई काम बिना भ्रष्टाचार के नहीं होता

अमरेली। गुजरात चुनाव के लिए अपने दूसरे दिन की यात्रा पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमरेली में पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग आंदोलन नहीं करते क्योंकि वो हवाई जहाज में उड़ते हैं, ये लोग और कोई नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्र है। राहुल ने कहा कि ये वो लोग हैं, जिनकी महिलाओं की पिटाई नहीं हुई,उनपर गोली नहीं चलाई गई। राहुल ने कहा कि असल में गुजरात को अमित शाह जी ही चला रहे हैं क्योंकि उन्ही के हाथ में विजय रूपाणी का रिमोट है जैसा वो कहते हैं ठीक वैसा ही गुजरात के मुख्यमंत्री करते हैं। राहुल ने रैली में आए लोगों से अपने ही अंदाज में पूछा कि यहां मूंगफली कितने रुपये में मिलती है। आप को कांग्रेस पार्टी हजार रुपये देती थी,लेकिन अब आपको क्या मिल रहा है 500 रुपये।

rahul gandhi 2 अमरेली में बीजेपी पर बरसे राहुल, कहा- गुजरात में कोई काम बिना भ्रष्टाचार के नहीं होता

राहुल ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी ने वादा किया था कि मुझे आप देश का प्रधानमंत्री बनाओं मैं आपको कपास का 2000 हजार रुपये दूंगा,लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ,मोदी जी अपने वादों में ऐसा क्यों नहीं कहते है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने शीतकालीन सत्र को देरी से शुरू करने को लेकर कहा कि ये सत्र गुजरात चुनाव से पहले शुरू भी नहीं होगा, जिसका पहला कारण है जय शाह क्योंकि मोदी जी नहीं चाहते कि जय शाह को लेकर संसद में बाते हो। इसी के साथ वो ये भी नहीं चाहते कि राफेल डील को लेकर भी संसद में चर्चा हो। राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि रक्षा मंत्री गोवा में मछली खरीद रहे हैं और पीएम मोदी ने फ्रांस जाकर राफेल डील को ही बदल दिया।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी ने नोटबंदी करके पूरे देश को लाइन में लगवा दिया। मोदी जी ने कहा कि भाईयों बहनों 500 और 1000 रुपये के नोटों को मैं रद्दी कर रहा हूं क्योंकि मैं देश का पीएम सबको लाइन में खड़ा कर रहा हूं। आगरा जाएंगे खड़े थे ऑन लाइन में खड़ा था? मोदी जी ने हिंदुस्तान  के सब चोरों का काला धन सफेद कर दिया और आपको लाइन में लगा दिया. क्या आपको 15 लाख मिला?” आप बताओ क्या गुजरात में कोई काम बिना भ्रष्टाचार के होता है? क्या बिना घूस दिये आप बच्चों को कॉलेज भेज सकते हो? 50 हज़ार को 80 करोड़ में अमित शाह के पुत्र जय शाह ने बदल दिया फिर कंपनी बंद कर दी और मोदी चुप हैं.

Related posts

पाकिस्तान का ‘नापाक’ कदम, नौशेरा में तोड़ा सीजफायर

shipra saxena

कानपुर पुलिस ने किया नकली इंजेक्शन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, इन राज्यों में फैला है पूरा नेटवर्क

Shailendra Singh

भारतीयों के मन में यहां की सनातन संस्कृति ही राज करती है: उमा भारती

Rani Naqvi