featured मध्यप्रदेश राज्य

किसान आंदोलन पर चढ़ा राजनीतिक रंग, राहुल गांधी और हार्दिक जाएंगे मंदसौर

gfnhgjk किसान आंदोलन पर चढ़ा राजनीतिक रंग, राहुल गांधी और हार्दिक जाएंगे मंदसौर

इंदौर। मध्यप्रदेश में किसानों के आंदोलन ने ऐसा हिंसक रूप धारण कर लिया है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंदसौर आंदलोन में आंदोलनकारियों ने गुस्से के चलते 8 ट्रक और 2 बाइकों में आग लगा दी थी। साथ ही पुलिस पर पथराव भी किया। जवाबी कार्रवाई में सीआरपीएफ की ओर से की गई फायरिंग में 6 किसानों की मौत हो गई। इसके बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया और शहर को बंद करने का ऐलान कर दिया गया। इसी के चलते राहुल गांधी और हार्दिक पटेल बुधवार को मंदसौर जाएंगे। जहां वो किसानों से मुलाकात करेंगे साथ ही मृतक के परिजनो से भी मिलेंगे।

gfnhgjk किसान आंदोलन पर चढ़ा राजनीतिक रंग, राहुल गांधी और हार्दिक जाएंगे मंदसौर

बता दें कि मंदसौर हिंसा में मारे गए किसानों को माध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके परिवार वालों को मुआवजा देने का फैसला किया है। शिवराज ने मृतकों के परिवार को एक-एक करोड़ रूपये देना का ऐलान किया है। वहीं जो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें 5 लाख देने का ऐलान किया है। मृतक किसानों के परिवारों में से एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी। शिवराज ने मंदसौर की घटना को दुखद बताते हुए ट्वीट किया और कहा कि सरकार सभी घायलों के इलाज की जिम्मेदारी उठाएगी। साथ ही शिवराज ने किसानों से अपील की है कि वो धैर्य बनाए रखे और किसी के बहकावे में न आए।

सीएम ने किसानों की सभी वाजिब मांगे पूरी करने का वादा किया है। शिवराज का कहना है कि हमारी सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है हमारी सरकार किसानों की सरकार है। शिवराज ने हिंसा का आरोप कांग्रेस पर लगाया है। चौहान ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से किसानों पर राजनीति करती आई है।

मंदसौर में पिछले 11 दिनों से किसानों ने प्रदर्शन किया हुआ है। बीते मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान हुई फायरिंग में पांच किसानों की मौत हो गई थी। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सपा ने मृतकों के परिवार वालों को दो लाख की मदद देने की घोषणा की है। मंदसौर की घटना के बारे में कहा कि ये घटना किसी काले दिन से कम नहीं है।

Related posts

किसानों ने पेशाब पीकर जताया विरोध, अब मल खाने की चेतावनी !

Nitin Gupta

अब आधार कार्ड भी बन गया है स्मार्ट कार्ड, जानिए कैसे

Aditya Mishra

आइए जानें क्या है अमित शाह का विन्ध्याचल कनेक्शन

Shailendra Singh