featured Breaking News यूपी

आज ताजनगरी में राहुल और अखिलेश होंगे एक साथ

rahul and akh आज ताजनगरी में राहुल और अखिलेश होंगे एक साथ

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के बीच गठबन्धन होने के बाद भी भले ही कई सीटों पर मामला अभी सुलझ नहीं पाया हो लेकिन दोनों दलों के युवा नेताओं की संयुक्त चुनावी सभाओं का कार्यक्रम जरूर तेजी से बनाया जा रहा है। इसके तहत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज ताजनगरी में एक साथ चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।

rahul and akh आज ताजनगरी में राहुल और अखिलेश होंगे एक साथ

दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता दोनों नेताओं की आज होने वाली रैली के लिए आपस में ही झगड़ पड़े हैं। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के स्थानीय नेताओं का कहना था कि रोड शो आगरा के दक्षिणी क्षेत्र से शुरू होनी चाहिए जबकि सपा के नेताओं का कहना है कि दोनों नेताओं का रोड शो आगरा नॉर्थ से शुरू हो और आगरा साउथ में खत्म हो। हालांकि दोनों पार्टियों में आखिरकार बात बन गई।

RAHUL AND AKHLIESH आज ताजनगरी में राहुल और अखिलेश होंगे एक साथ

ऊंचे हो बिजली के तार

बताया जा रहा है कि राहुल और अखिलेश का आज होने वाला रोड शो उसी गाड़ी में होग, जिसमें लखनऊ में हुआ था। गाड़ी काफी ऊंची होने के कारण बिजली के तारों को ऊपर करने के लिए कहा गया है। बता दें कि राहुल और अखिलेश की लखनऊ रैली के दौरान एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी जिसमें राहुल गांधी बिजली के तारों से बचने के लिए नीचे झुके हुए हैं। जबकि अखिलेश काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद काफी लोगों ने इसका मजाक उड़ाया था।ट

राहुल को पहले भी लग चुका है झटका

गौरतलब है कि करीब चार महीने पहले जब राहुल गांधी आगरा में रोड शो करने आए थे तब अग्रसेन प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान उन्हें करंट का झटका लग गया था, जिसके बाद कार्यकर्ता और भी सतर्क हो गए हैं।

इससे पहले हाल ही में राहुल और अखिलेश ने राजधानी लखनऊ में संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस करने के साथ रोड शो भी किया था। हालांकि अभी भी अमेठी और रायबरेली सहित प्रदेश की लगभग एक दर्जन सीटों पर दोनों दलों के बीच पेंच फंसा हुआ है और तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। वहीं लखनऊ मध्य विधानसभा से मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी मारूफ खान ने नामांकन करके ऊहापोह की स्थिति को और बढ़ा दिया है।

Related posts

लेह लद्दाख पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सेना का बढ़ाया हौसला

Rani Naqvi

डासना में भाजपा नेता की हत्या, यूपी भाजपा अध्यक्ष ने जताई नाराजगी, नौ गिरफ्तार

bharatkhabar

चाइल्ड पोर्न शेयर करने में अमृतसर शीर्ष पर, दूसरे स्थान पर दिल्ली

Rahul srivastava