featured देश यूपी

पीएम मोदी को लोगों के बाथरुम में झांकना पसंद : राहुल गांधी

rahul akhilesh 1 पीएम मोदी को लोगों के बाथरुम में झांकना पसंद : राहुल गांधी

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के अाज पहले चरण की 15 जिलों की 73 सीटों पर मतदान जारी है तो वहीं सपा-कांग्रेस के गंठबंधन के बाद आज दूसरी बार अखिलेश यादव और राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी देर में शुरु होगी। इस वार्ता के लिए काफी दिनों ले तैयारियां जारी थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए राहुल और अखिलेश अपने गठजोड़ की 10 वादे जनता से करेंगे और उन्हें ये विश्वास दिलाएंगे कि उनकी सरकार आने के बाद इन प्रमुख 10 वादों पर सबसे पहले काम किया जाएगा। ये वार्ता लखनऊ के ताज होटल में की जा रही है।

rahul akhilesh 1 पीएम मोदी को लोगों के बाथरुम में झांकना पसंद : राहुल गांधी

सपा-कांग्रेस गठबंधन के 10 बड़े वादे:-

  • किसानों को कर्ज से राहत, सस्ती बिजली और फसलों के उचित दाम
  • लाभपरक योजनाओं में अल्पसंख्यकों और पिछड़ों की संख्या के अनुपात में आरक्षण
  •  महिलाओं को सरकार नौकरी में 33%, पंचायत और स्थानीय चुनावों में 50% आरक्षण
  • 5 साल तक हर गांव को बिजली
  • युवाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे
  • हर जिले को फोरलेन सड़क से जोड़ेंगे
  • 10 लाख से ज्यादा गरीबों को मुफ्त आवास
  • 1 करोड़ गरीब परिवार को पेंशन
  • पुलिस का आधुनिकरण होगा
  • मेधावी छात्रों को साइकिल

congress sp पीएम मोदी को लोगों के बाथरुम में झांकना पसंद : राहुल गांधी

पीएम मोदी पर साधा निशाना:-

  • जमीन खिसकने से लोगों में गुस्सा
  • गठबंधन की वजह से लोगों को गुस्सा आ रहा है
  • गठबंधन से डरे हुए हैं लोग
  • भाजपा और बीएसपी मिली हुई है
  • ज्यादा गुस्सा करना ठीक नहीं
  • सरकार है जन्मपत्री निकाल लें
  • 100 फीसदी फेल हुए मोदी
  • अच्छे दिन कब आएंगे?
  • पीएम को दूसरे की जन्मपत्री निकालना पसंद
  • पिछले ढाई साल में मोदी जी फेल
  • मोदी जी को गूगल सर्च करना अच्छा लगता है
  • पीएम मोदी को लोगों के बाथरुम में झांकना पसंद
  • रेनकोट वाले बयान पर राहुल का हमला

सपा और कांग्रेस गठबंधन पर राहुल और अखिलेश का जवाब

  • देश-प्रदेश के लोगों को जोड़ने का गठबंधन
  • एसपी -कांग्रेस गठबंधन यूपी में बदलाव आएगा
  • विवाद को ज्यादा तूल दिया जा रहा है
  • एकजुट होकर लड़ रहे हैं चुनाव
  • यूपी को बदलने के लिए एक साथ आए
  • 6-7 सीटों को लेकर विवाद
  • ये दो पार्टी का नहीं दो युवाओं का गठबंधन
  • यूपी की 99% सीटों पर कोई मतभेद नहीं

 

Related posts

मैदानों में बारिश तो पहाड़ों पर भारी बर्फबारी, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

Rahul

बच्चन परिवार में इस इंसान ने फैलाया कोरोना?

Rozy Ali

शिवराज सरकार की किसानों को सौगात! पीएम फसल बीमा योजना के तहत 7618 करोड रुपए किया वितरण

Neetu Rajbhar