featured यूपी

29 तारीख को जनता के सामने एक साथ रुबरु हो सकते हैं राहुल-अखिलेश!

rahul akhilesh yadav 29 तारीख को जनता के सामने एक साथ रुबरु हो सकते हैं राहुल-अखिलेश!

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में गठबंधन के ऐलान के बाद अब साझा चुनाव प्रचार की धमाकेदार शुरुआत के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 29 जनवरी को लखनऊ में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।

rahul akhilesh yadav 29 तारीख को जनता के सामने एक साथ रुबरु हो सकते हैं राहुल-अखिलेश!

बताया जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद प्रियंका गांधी और सांसद डिंपल यादव भी साझा प्रचार में उतरेंगी। इसके साथ ही दोनों पार्टियों का एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तैयार किया जाएगा। इसके लिए राजधानी में तैयारियां जोरों पर हैं। इस दौरान गठबंधन को लेकर बनाए गये नए स्लोगन (यूपी को ये साथ पसंद है) लांच किया जायेगा। इसके सहारे सपा और कांग्रेस अपनी अपनी दावेदारी मजबूत करेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले दोनों पार्टियों की योजना थी कि 22 जनवरी को ही सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ही एक साथ गठबंधन का औपचारिक ऐलान करेंगे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और फिर दोनों पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और नरेश उत्तम ने इसकी घोषणा की। ऐसे में अब साझा चुनाव प्रचार से पहले अखिलेश और राहुल संयुक्त पत्रकारवार्ता के जरिए जनता का विश्वास जीतने की कोशिश करेंगे।

Related posts

एमपी के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर थामा बीजेपी का दामन

Rani Naqvi

मुलायम परदादा और लालू बने नाना

shipra saxena

यूपी में 1983-84 बैच के आईएएस बने अपर मुख्य सचिव

kumari ashu