वायरल Breaking News featured दुनिया

बालाकोट में हमले पर सवाल, सेटेलाइट तश्वीर में पहले जैसा ही है जैश का मदरसा

jaish e mohammad madrash balakot बालाकोट में हमले पर सवाल, सेटेलाइट तश्वीर में पहले जैसा ही है जैश का मदरसा

एजेंसी, नई दिल्ली। पाकिस्‍तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की ओर से किए गए हवाई हमले में जैश-ए-मोहम्‍मद के प्रशिक्षण शिविर को ध्‍वस्‍त करने का दावा किया जा रहा है. इस बीच रॉयटर्स में छपी खबर के मुताबिक, बालाकोट में जिस जगह पर हवाई हमला हुआ, वहां अभी भी जैश का मदरसा जस का तस बना हुआ है. हालांकि भारतीय वायुसेना का दावा है कि उन्होंने अपने टारगेट को हिट किया है।

सैन फ्रांसिस्‍को स्‍थित एक निजी सैटेलाइट से ली गई यह तस्‍वीर चार मार्च की है. इन तस्‍वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि बालाकोट में अभी भी जैश के 6 मदरसे बने हुए हैं. ये तस्‍वीर भारत की ओर से की गई एयर स्‍ट्राइक के छह दिन बाद जारी की गई है. अब तक हमले वाली जगह की साफ तस्वीरें सार्वजनिक नहीं हुई थीं, लेकिन प्लैनेट लैब्स की ओर से जारी ये तस्वीरें काफी साफ हैं।

रॉयटर्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, तस्‍वीरों में बालाकोट में बने जैश के मदरसों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. मदरसों की दीवारों को भी किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है और उसके आसपास के पेड़ भी हरे-भरे दिखाई दे रहे हैं।

Related posts

भारतीय वायुसेना का दल गरुड़-6 युद्धाभ्यास के लिए रवाना

bharatkhabar

गृह मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा ऐलान, 2018 तक सील होंगी भारत-पाक सीमा

shipra saxena

अयोध्या पहुंचे उद्धव ठाकरे, रामलला के दर्शन करने जाएंगे मंदिर स्थल

bharatkhabar