featured खेल

23 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ कतर ने यूएई में एएफसी एशियन कप का फाइनल जीता

qatar 23 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ कतर ने यूएई में एएफसी एशियन कप का फाइनल जीता

खेल डेस्क। कतर ने शुक्रवार को यूएई में खेले गए एएफसी एशियन कप का फाइनल जीत लिया। उसने खिताबी मुकाबले में चार बार के चैम्पियन जापान को 3-1 से हराया। कतर की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची और खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं, जापान को पहली बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उसने 1992, 2000, 2004 और 2011 में खिताब जीता था। कतर के लिए इस मैच में अल्मोएज अली ने 12वें, अब्देलाजीज हातिम ने 27वें और अकरम आफिफ ने 83वें मिनट में गोल किया। वहीं, जापान के लिए पहला गोल तकुमी मिनामिनो ने 69वें मिनट में किया।

qatar 23 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ कतर ने यूएई में एएफसी एशियन कप का फाइनल जीता

बता दें कि इस टूर्नामेंट में अली ने नौवां गोल किया। वे एशियन कप के एक सीजन में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने ईरान के अली डाएई के 23 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। डाएई ने 1996 एशियन कप में आठ गोल किए थे। जापान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 15 साल बाद कोई गोल हुआ। 2004 में चीन ने एक गोल किया था, लेकिन वह मुकाबला 1-3 के अंतर से हार गया था। अन्य तीन फाइनल को जापान ने बिना गोल खाए अपने नाम किया था। 1992 और 2000 में उसने सऊदी अरब को 1-0 से हराया। वहीं, 2011 में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात दी थी।

Related posts

VIDEO: पीएम मोदी ने लिया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़, जानें नर्स ने क्या कहा?

Yashodhara Virodai

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दिए निर्देश, उत्तराखंड मोहत्सव के रूप में मनाया जाएगा राज्य स्थापना दिवस

Saurabh

संजय मांजरेकर ने भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ ‘बिट्स एंड पीस’ विवाद पर खुल कर बात की

Trinath Mishra