Breaking News दुनिया

पुतिन एक बार फिर से बनना चाहते हैं रूस के राष्ट्रपति, 2018 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा की

Vladimir Putin 2017 01 17 पुतिन एक बार फिर से बनना चाहते हैं रूस के राष्ट्रपति, 2018 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा की

मॉस्को। अगले साल मार्च 2018 में होने वाले रूस के राष्ट्रपति चुनाव में व्लादिमीर पुतिन ने फिर से उतरने की घोषणा करते हुए कहा कि वो अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव लड़कर एक बार फिर रूस की गद्दी पर काबिज होना चाहते हैं। रूस के निजनी नोवोगोरॉड शहर में एक कार बनाने वाले संयंत्र के कर्मचारियों के साथ बैठक करके पुतिन ने कहा कि मैं रूसी संघ के राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडूंगा। आपको बता दें कि पुतिन पहली बार साल 2000 में रूस के राष्ट्रपति चुने गए थे और इसके बाद वो साल 2004 में दोबारा निर्वाचित हुए। इसके बाद 2008 से 2012 तक उन्होंने रूस का प्रधानमंत्री पद संभाला।

Vladimir Putin 2017 01 17 पुतिन एक बार फिर से बनना चाहते हैं रूस के राष्ट्रपति, 2018 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा की

गौरतलब है कि अब तक कई लोगों ने रूस के राष्ट्रपति चुनाव में शामिल होने की बात कही है,जिनमें से एक रूस की मशहूर पोर्न स्टार भी है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए बाकी उम्मीदवारों में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता व्लादिमीर झिरोनोवस्की, लिबरल याब्लोको पार्टी के संस्थापक ग्रिगोरी यवलिन्स्की और रूसी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख सुराइकिन शामिल हैं।  इस चुनाव में उतरने के लिए टीवी प्रस्तूतकर्ता सेनिया सोबचक, उद्योगपति सर्गेई पोलॉनस्की, गायक और पत्रकार एकातेरिना गॉर्डन भी किस्तत अजमाने के लिए तैयार हैं। लेकिन रूसी केंद्रीय निर्वाचन आयोग के तहत विपक्षी नेता अलेक्सी नवलनी इस चुनाव में भाग नहीं ले सकते है, जिसकी वजह उन्हें पिछले साल मिली सजा है।

Related posts

‘AK vs AK’ ट्रेलर को लेकर वायुसेना ने जताई नाराजगी, फिल्म से सीन हटाने की बात कही

Aman Sharma

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में एनडीआएफ द्वारा बचाव कार्य जारी, सैकड़ों के फंसे होने की आशंका

bharatkhabar

इराक के मोसुल शहर में मोर्टार हमले में 9 लोगों की मौत

Anuradha Singh