Breaking News featured देश

पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय को बेचने के लिए OLX पर डाला, पुलिस ने दर्ज की FIR

2f19e3e2 56d2 4018 9d3c c94e4928e731 पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय को बेचने के लिए OLX पर डाला, पुलिस ने दर्ज की FIR

वाराणसी। देश में आए दिन शातिरों के द्वारा साइबर क्राइम की घटना को अंजाम दिया जाता है। देश में हर रोज कहीं न कहीं से धोखेधड़ी से घर या फिर कोई अन्य सामान बेचने के मामले सामने आते ही रहते हैं। साइबर क्राइम का दबदबा बढ़ता ही जा रहा है। क्योंकि कुछ शरारती तत्वों ने पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय की तस्वीर खींचकर OLX  पर उाल दी। यह बात बेहद ही चैंकाने वाली है, लेकिन सच में ऐसा ही हुआ है। जिसके बाद अब मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो बाद में विज्ञापन को हटवाया गया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

पुलिस OLX पर  से  विज्ञापन को हटवाया-

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ शरारती तत्वों ने पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय को बिक्री के लिए OLX पर डाल दिया। पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय की तस्वीर खींच कर OLX पर डाल दी गई और इसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपये बताई गई। OLX पर जो विज्ञापन दिया गया, उसमें दफ्तर के अंदर की जानकारी। कमरों, पार्किंग की सुविधा और अन्य सभी बातों के बारे में बताया गया। जब मामला पुलिस के संज्ञान में आया, तो विज्ञापन को हटवाया गया। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की है, जबकि चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति ने फोटो खींचकर OLX पर डाली थी, वो भी गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में पुलिस की ओर से बयान भी जारी किया गया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में एक्शन हुआ है, 4 लोग हिरासत में हैं, एक गिरफ्तार है और पूछताछ की जा रही है।

 

Related posts

FinCEN File का खुलासा, नेपाल चीन व इरान की क्यों कर रहा है मदद?

Trinath Mishra

त्यौहार के सीजन में ऐसे पता करें मिलावटी और सही दूध में फर्क

Aditya Mishra

योगी मंत्रिमंडल विस्तार में वेस्ट से संभावनाएं, बीजेपी विधायक सोमेन्द्र तोमर कैबिनेट की दौड़ में शामिल

Saurabh