featured पंजाब

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज अमरिंदर सिंह ने दिया इस्तीफा

Caption amrindar सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज अमरिंदर सिंह ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। सतलुज-यमुना जल विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने पंजाब की सियासत में हलचल मचा दी है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, अमरिंदर सिंह के साथ ही प्रदेश के कांग्रेस विधयकों ने भी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है, कांग्रेस विधायकों का कहना है कि वे शुक्रवार को अपना इस्तीफा देंगे।

caption-amrindar

अपने इस्तीफे के फैसले पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें पहले से इस बात का आभास था कि इसी प्रकार से फैसला आएगा। पंजाब के अकाली दल पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राज्यों की जनता के हितों की रक्षा करने में नाकाम रही है।

 

जहां एकतरफ पंजाब के कांग्रेस पार्टी में हलचल मची हुई है वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब दोनों राज्यों के सरकारों की यह जिम्मेदारी है कि इस फैसले को लागू किया जाए। यह फैसला हरियाणा के लिए न्यायपूर्ण है, संविधन कानून व्यवस्था से चलता है, यह फैसला हरियाणा सरकार के लिए सकारात्मक है।

Related posts

सोशल मीडिया पर पर विवादों में घिरी छपाक, एसिड डालने वाले का नाम बदलने पर बवाल

Rani Naqvi

जानिए कैसे होती है दाल पर पॉलिश, सेहत पर क्या होता है इसका असर

Aditya Mishra

नहीं रुका एक्सीडेंट का सिलसिला, कानपुर में ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतरे

shipra saxena