September 10, 2024 5:40 am
featured देश पंजाब

पंजाब: आज होगी Navjot Singh Sidhu की ताजपोशी, शामिल होंगे कैप्टन

novjot singh sidhu

आज नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी होने जा रही है। कुछ ही देर में सिद्धू पंजाब कांग्रेस के प्रधान पद की गद्दी संभालेंगे। सिद्धू की इस ताजपोशी में क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह पहुंच रहे हैं।

सिद्धू की होगी ताजपोशी में आएंगे कैप्टन

नवजोत सिंह सिद्धू लंबी जदोजहद के बाद आखिरकार अपने मंसूबों पर कामयाब हो ही गए। सिद्धू को अब से कुछ ही देर में पंजाब कांग्रेस प्रधान की गद्दी सौंप दी जाएगी। पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष के तौर पर सिद्धू की ताजपोशी होगी। सुबह 11 बजे चंडीगढ़ स्तिथ पंजाब कांग्रेस भवन में कुर्सी संभालेंगे। नवजोत सिंह सिद्धू गुट के विधायक सभी नेताओं को इस कार्यक्रम में पहुंचने के लिए कह रहे हैं। लेकिन अब बड़ा सवाल यह है कि क्या कैप्टन भी सिद्धू की ताजपोशी में आने को मान गए हैं। तो इसके जवाब लगभग हां हैं।

apni jado se judo, scheme for youth nri, punjab government
Caption Amrindra singh

जानकारी के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह सिद्धू की ताजपोशी में पहुंच सकते हैं। कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत सिंह नागरा और संगत सिंह गिलजियां मुख्यमंत्री को मनाने और उन्हें इनवाइट करने के लिए गुरुवार को पहुंचे थे। मुलाकात के बाद नागरा ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम में आएंगे। नागरा ने कहा, ‘मुख्यमंत्री को प्रधान साहब (पीपीसीसी अध्यक्ष), मंत्रियों और विधायकों की ओर से न्योता दिया गया है। उन्होंने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और आशीर्वाद देने के लिए वहां पहुंचेंगे।

गांधी परिवार का एक सदस्य होगा शामिल!

यूं तो सिद्धू शुरू से ही गांधी परिवार के करीबी रहे हैं। ऐस में जब सिद्धू की ताजपोशी हो रही हो तो गांधी परिवार के किसी सदस्य का वहां पहुंचना तय है। सोनिया गांधी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में से 1 नेता चंडीगढ़ आ सकता है। हालांकि अभी इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं है। जानकारी के मुताबिक राजस्थान के मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी सिद्धू की ताजपोशी के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

सिद्धू और अमरिंदर में टकराव

पिछले कुछ समय से सिद्धू और अमरिंदर का टकराव चल रहा है। अमृतसर (पूर्व) के विधायक सिद्धू ने पवित्र ग्रंथ की बेअदबी के मामले के लिए मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया था। जिसके बाद से ही कैप्टन सिद्धू से उट ट्वीट के लिए माफी मांगने की बात कह रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा था कि सिद्धू को उनके खिलाफ जब तक सिद्धू उनके खिलाफ अपमानजनक ट्वीट के लिए माफी नहीं मांगेंगे वह उनसे नहीं मिलेंगे।

Related posts

चुनाव का सियासी पारा आसमान पर, गद्दी पाने की लालसा में पूर्व सांसद तस्लीमुद्दीन के दोनों बेटे आमने-सामने

Trinath Mishra

कानपुरः पैसे देकर धर्मांतरण का बना रहे थे दबाव, पीड़ित परिवार की मदद करने पहुंचे बजरंगदल के कार्यकर्ता

Shailendra Singh

सिक्किम में तैनात मेरठ के कैप्टन श्रेयांश शहीद, ड्यूटी के दौरान बिगड़ी थी तबीयत

Saurabh