featured पंजाब

पुलिस हिरासत में राखी सावंत, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

rakhi sawant पुलिस हिरासत में राखी सावंत, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

लुधियाना। नए-नए कारनामों को लेकर विवादों में रहने वाली राखी सावंत एक बार फिर से विवादों में है। इस बार राखी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। राखी पर आरोप है कि उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के खिलाफ विवादस्पद टिप्पणी कि थी, जिसके कारण वाल्मिकी समाज की भावनाएं आहात हुई हैं।

rakhi sawant पुलिस हिरासत में राखी सावंत, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

राखी सावंत को पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया है। लुधियाना पुलिस ने उन्हें मुंबई से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि राखी ने य़े टिप्पणी तकरीबन डेढ़ महीने पहले की थी, जिस पर उन्होंने मांफी मांगी थी लेकिन इसके बाबजूद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। राखी से लगातार पूछताछ की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राखी को लुधियाना कोर्ट में भी पेश किया जा सकता है।

विवादों से गहरा नाता

गौरतलब है कि राखी सावंत का विवादों से गहरा नाता रहा है। बॉलीवुड में उनकी फिल्मों से ज्यादा उनके विवास्पद बयान मशहुर हुए हैं। राखी सावंत इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी को लेकर सुर्खियां बंटोर चुके हैं।

इस प्राथमिकी के आधार पर 9 मार्च को गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ। कोर्ट में शिकायत करने वाले का कहना है, ऐसा करके अभिनेत्री ने महर्षि के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। वहीं इस मामले पर पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि लुधियाना पुलिस का दो सदस्यीय दल गिरफ्तारी वारंट के साथ मुंबई रवाना हो गया है। अदालत की ओर से बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद राखी 9 मार्च को हुई मामले की सुनवाई में पेश नहीं हुई थीं।

Related posts

एंटी-रोमियो दल के नाम पर युवाओं काे किया जा रहा है परेशान: रंजीता रंजन

Rahul srivastava

लखनऊ: कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर डीएम ने बुलाई बैठक, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

सालों बाद धरती की ओर आ रहा धूमकेतु, जानें क्या हो सकता है खतरा ?

pratiyush chaubey