featured पंजाब

बीजेपी में शामिल होंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह?, दिल्ली में अमित शाह से कर सकते हैं मुलाकात, अटकलें तेज

226565 बीजेपी में शामिल होंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह?, दिल्ली में अमित शाह से कर सकते हैं मुलाकात, अटकलें तेज

पंजाब के मुख्यंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। आज शाम को कैप्टन दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। शाम साढ़े चार बजे कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली पहुंचेंगे।

दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब की राजनीति में आने वाले कुछ दिनों में बड़ी हलचल देखी जा सकती है। हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। आज शाम को कैप्टन दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली में अमरिंदर सिंह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। वहीं जेपी नड्डा से भी कैप्टन के मुलाकत की खबरें सामने आ रही हैं।

बीजेपी में जाने के संकेत दे चुके हैं कैप्टन

बता दें कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी में जाने के संकेत दे दिए थे। कैप्टन से जब किसी दूसरी पार्टी में जाने को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि उनके पास और भी विकल्प हैं। कैप्टन ने आगे बोलते हुए कहा था कि वो अपने सहयोगियों से बात कर इसको लेकर फैसला करेंगे। बहरहाल. अब कैप्टन के दिल्ली जाने की खबरों के बीच बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं।

राहुल और प्रियंका गांधी को बताया था अनुभवहीन

गौरतलब है कि पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर बरसे थे। उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अनुभवहीन बताते हुए कांग्रेस नेतृत्व के करीबियों केसी वेणुगोपाल, अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला पर निशाना साधते हुए कहा था कि सिद्धू को सीएम बनने से रोकने के लिए किसी भी कुर्बानी को तैयार हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में सिद्धू के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारूंगा।

Related posts

खुशखबरी: अगले महीने तक आ सकती है कोरोना वायरस की वैक्सीन

Hemant Jaiman

भारी घाटे के बाद पाकिस्तान में हिंदी फिल्मों से प्रतिबंध हटा

Rahul srivastava

राजा हरिंदर सिंह की संपत्ति पर दोनों राजकुमारियों का बराबर का हक: कोर्ट

Breaking News