featured पंजाब राज्य

पंजाब चुनाव में AAP का मुख्यमंत्री चेहरा कौन? सीएम केजरीवाल करेंगे आज घोषणा

मेरठ में किसान महापंचायत: केजरीवाल बोले- योगी सरकार ने चीनी मिल मालिकों के आगे टेके घुटने

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में लगी हुई है। इसी बीच आज आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब में मुख्यमंत्री चेहरा एवं उम्मीदवार कौन होगा यह भी साफ हो जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज पंजाब विधानसभा चुनाव के मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा करने वाले हैं। आपको बता दें सीएम केजरीवाल की ओर से पंजाब में मुख्यमंत्री उम्मीदवार चुनने के लिए ऑनलाइन पोल लांच किया गया था। सीएम केजरीवाल पोल के इन नतीजों का ऐलान करने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी को इस पोल में करीब 2200000 वोट मिले हैं। जिसमें वॉइस मैसेज, एसएमएस के जरिए लोगों ने अपनी पसंद बताइए। इसी के साथ लोगों को व्हाट्सएप कॉल के जरिए राय देने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी। 

पंजाब में सीएम उम्मीदवार चुनने के लिए AAP किया ऑनलाइन पोल का इस्तेमाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 13 जनवरी को पंजाब की जनता से मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पसंद के उम्मीदवार को बताने की अपील की थी। जिसके लिए आम आदमी पार्टी की ओर से मोबाइल नंबर जारी किया गया था। उस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा था कि “वह आप सांसद भगवंत सिंह मान को पंजाब में मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करना चाहते हैं, लेकिन भगवंत सिंह मान का यह फैसला पंजाब की जनता के ऊपर छोड़ दिया गया है। वही सीएम केजरीवाल के जारी बयान के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा आज यानी मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे सीएम केजरीवाल करेंगे।

सीएम केजरीवाल आज करेंगे पंजाब सीएम उम्मीदवार का ऐलान

जारी जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पंजाब में सीएम उम्मीदवार का ऐलान करेंगे। आम आदमी पार्टी की ओर से सीएम उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन पोल के माध्यम से किया गया है दिलचस्प बात यह है कि जनता को सीएम पद को चुनने के लिए विकल्प नहीं दिए गए हैं बस लोगों से राय मांगी गई है। वही इसको लेकर आम आदमी पार्टी और पंजाब विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता हरपाल सिंह ने कहा है कि 17 जनवरी शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन पोल के जरिए 22 लाख लोगों ने पार्टी नंबर पर अपनी राय प्रकट की है और पंजाब मुख्यमंत्री पद के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवार को बताया है वही आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने चंडीगढ़ में कहा है कि पार्टी उम्मीदवार चेहरे के लिए s.m.s. वॉइस कॉल, व्हाट्सएप मैसेज के जरिए लाखों संख्या में प्रतिक्रिया मिली है और मंगलवार को सीएम केजरीवाल पंजाब में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करेंगे। 

विपक्षी लगाया आम आदमी पार्टी पर आरोप

वहीं विपक्षी पार्टियों की ओर से आम आदमी पार्टी के ऑनलाइन पोल पर डिजिटल कैंपेनिंग का आरोप लगाया गया है उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी इसके जरिए लोगों का फोन नंबर इकट्ठा कर रही है जो प्रचार पर प्रतिबंध लगाने के दौरान काम आ सकते हैं। आपको बता दें पंजाब विधानसभा में कुल 117 विधानसभा सीटें हैं जिन पर 20 फरवरी को मतदान होगा वही मतगणना की तारीख 10 मार्च निर्धारित की गई है आपको बता दे पहले पंजाब में मतदान की तारीख 14 फरवरी थी। संत रविदास जयंती होने के कारण मतदान की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया और अब 20 फरवरी को पंजाब में चुनाव होंगे। 

Related posts

यूपी के तीन और जिलों में हुआ अनलॉक, एक्टिव केस कम होने पर मिली राहत

Shailendra Singh

केंद्रीय मंत्री ने पीएचसी में लगाई झाडू, ग्रामीणों को दिया स्वच्छता का संदेश

rituraj

आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला टी-20 टीम की कप्तान बनी हरमनप्रीत कौर

Ankit Tripathi