featured पंजाब

बीजेपी के अपने हुए ‘कैप्टन’, शेखावत से मुलाकात के बाद बोले-  101% चुनाव जीतने जा रहे हैं

1639738669ipiccy image copy बीजेपी के अपने हुए ‘कैप्टन’, शेखावत से मुलाकात के बाद बोले-  101% चुनाव जीतने जा रहे हैं

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी इस बार बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। वहीं शुक्रवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह और बीजेपी के पंजाब चुनाव प्रभारी गजेंद्र शेखावत की मुलाकात हुई।

Captain Amarinder Singh Had Meeting With Bjp Punjab Incharge Gajendra Singh Shekhawat At Siswan - नए गठबंधन की सुगबुगाहट: सिसवां पहुंचे भाजपा के पंजाब प्रभारी गजेंद्र शेखावत, कैप्टन ...

शेखावत से कैप्टन अमरिंदर सिंह की हुई मुलाकात

पंजाब में विधानसभा चुनावों से पहले पार्टियों में गठबंधन का दौर जारी है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी इस बार बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। वहीं शुक्रवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह और बीजेपी के पंजाब चुनाव प्रभारी गजेंद्र शेखावत की मुलाकात हुई। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच गठबंधन पर सहमति बनी।

101% चुनाव जीतने जा रहे हैं- कैप्टन

वहीं मुलाकात के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हम 101% चुनाव जीतने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीतने की क्षमता के आधार पर सीटों का बंटवारा होगा। इसमें जिस भी पार्टी का जो कैंडिडेट जहां से जीतने की क्षमता में होगा, उसे बाकी दल सपोर्ट करेंगे। हालांकि सीटों के बंटवारे को लेकर कैप्टन ने कहा कि सीटों के हिसाब से गठबंधन में बातचीत होगी। कांग्रेस के CM पद से हटाने के बाद कैप्टन के सियासी वजूद के लिए पंजाब चुनाव बहुत अहम हैं। वहीं बीजेपी भी इस बार अकाली दल से अलग होकर चुनाव लड़ रही है।

पंजाब की जनता का हित चाहते हैं- कैप्टन

वहीं इस मुलाकात को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व पहले ही संकेत दे चुका है कि हम मिलकर चुनाव लड़ने वाले हैं। अमरिंदर का लंबा सियासी अनुभव है। वह पंजाब की जनता का हित चाहते हैं।

बीजेपी इस बार ज्यादा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

बता दें कि शेखावत के बाद अमरिंदर BJP के राष्ट्रीय प्रधान जेपी नड्‌डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह इस बार पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं। पंजाब में 117 सीटों पर चुनाव होने हैं, इनमें 83 जनरल और 34 सीटें SC के लिए रिजर्व हैं। बीजेपी इस बार ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Related posts

गुजरात हिंसा : निरूपम ने साधा पीएम मोदी पर निशाना कहा, एक दिन आपने भी जाना है वाराणसी

mahesh yadav

Uttarakhand Weather News: भूस्खलन के कारण बदरीनाथ हाईवे बंद, सात हजार यात्री रास्ते में फंसे

Rahul

सीएम बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे योगी, रामलला के करेंगे दर्शन

Rani Naqvi