featured पंजाब

वर्चुअल मीटिंग में बोले नवजोत सिंह सिद्धू- कैप्टन को सीएम पद से हटाने के बाद लोगों का विश्वास जीता

navjot singh sidhu वर्चुअल मीटिंग में बोले नवजोत सिंह सिद्धू- कैप्टन को सीएम पद से हटाने के बाद लोगों का विश्वास जीता

रविवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने वर्चुअल मीटिंग की। इसमें उन्होंने दावा किया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद उन्होंने आम लोगों का विश्वास हासिल किया है। वहीं वर्चुअली चुनाव प्रचार को लेकर सिद्धू ने कहा कि हम चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित सीमा के भीतर ही प्रचार करेंगे।

‘कैप्टन को सीएम पद से हटाने के बाद लोगों का विश्वास जीता’

पंजाब में विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से तमाम पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसी बीच रविवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने वर्चुअल मीटिंग की। इसमें उन्होंने दावा किया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद उन्होंने आम लोगों का विश्वास हासिल किया है। वहीं वर्चुअली चुनाव प्रचार को लेकर सिद्धू ने कहा कि हम चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित सीमा के भीतर ही प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कैंपेन की तुलना में डिजिटल मीडिया की पहुंच ज्यादा है। यहां तक कि एक छोटा रिक्शा चालक भी वॉट्सऐप तक पहुंच सकता है।

‘जल्द ही अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का करेंगे एलान’

वहीं सिद्धू ने कहा कि पंजाब कांग्रेस जल्द ही अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का ऐलान करेगी। कांग्रेस मीडिया कोऑर्डिनेटर अलका लांबा ने वर्चुअल बैठक को संयोजित किया। सिद्धू ने इस दौरान फिर अपने पंजाब मॉडल को दोहराया। सिद्धू ने बताया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा अंत में करती आई है। अभी भी स्क्रीनिंग कमेटी लिस्ट पर काम कर रही है। जल्द ही लिस्ट तैयार हो जाएगी और उसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा।

कैप्टन को हटाने के समय उठाए मुद्दों पर पूछे सवाल से किनारा

वहीं इस दौरान जब नवजोत सिंह सिद्धू से कैप्टन को हटाने के समय उठाए मुद्दों पर पूछे सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देने से किनारा किया। सिद्धू ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इन मुद्दों का बेहतर जवाब दे सकते हैं क्योंकि उनके पास एडमिनिस्ट्रेशन पावर है। CM चन्नी ने इस पर काफी मेहनत भी की है। कांग्रेस की चुनावी रणनीति पर बोलते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए हमारे पास कई प्लान्स हैं। अब तक छात्राओं के लिए जो कुछ भी घोषित किया गया है, वह महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक निवेश है।

Related posts

Drugs Case: मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक कीमत की ड्रग्स जब्त

Nitin Gupta

नीति आयोग की बैठक: पीएम बोले- हर जिले तक पहुंचे विकास, देश नहीं करेगा इंतजार

Yashodhara Virodai

मेघालय: मतदान से पहले एनसीपी उम्मीदवार की बम धमाके में मौत

Vijay Shrer