featured पंजाब

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की बढ़ रही है कांग्रेस छोड़ने की संभावना

अमृतसरः निरंकारी भवन के आतंकी हमले का आरोपी गिरफ्तार,पाक में बैठे आतंकियों ने की साजिश

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने की संभावनाएं है। यह जानकारी गुरुवार को सूत्रों से प्राप्त हुई है। हालांकि सूत्रों का कहना यह भी है की पार्टी में बदलाव की चर्चा के बीच कैप्टन अमरिंदर के भाजपा में शामिल होने की संभावना नहीं है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने अपने आखिरी प्रयास में कैप्टन अमरेंद्र सिंह से बात करने उन्हें भाजपा में शामिल नहीं होने के लिए मनाने की कोशिश करते हुए वरिष्ठ नेताओं को काम सौंप दिया। 

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान ने इस काम के लिए अंबिका सोनी, कमलनाथ और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुना है। माना जाता है कि इन तीनों नेताओं के पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से अच्छे संबंध है। 

लेकिन कांग्रेस की पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अमित डोभाल से मुलाकात इस बात की ओर संकेत कर रही है  कि वह पुरानी पार्टी से अलग हो रहे हैं या फिर भाजपा में शामिल होंगे या अपना खुद का क्षेत्रीय संगठन बना सकते है।

हालांकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद बुधवार को कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने ट्वीट किया , “दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन पर चर्चा की। उनसे क्रॉप डायवर्सिफिकेशन (फसल विविधीकरण) में पंजाब की मदद के अलावा तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने और एमएसपी की गारंटी के साथ गतिरोध को जल्द से जल्द हल करने का आग्रह किया।”

Related posts

Corona Cases In India: भारत में कोरोना केसों में तेजी, बीते 24 घंटों में मिले 13,313 मामले, 38 लोगों की मौत

Rahul

पंजाब सीएम के बयान पर प्रहलाद सिंह का पलटवार, प्रियंका को लेकर कहा- वो यूपी की बेटी नहीं

Saurabh

आग में जल रहे थे पति-पत्नी, पुलिस ने जान पर खेलकर बचाई दोनों की जान

mahesh yadav