featured पंजाब

अमृतसर : अमृतपाल के साथी की रिहाई को लेकर पुलिस से भिड़े समर्थक, झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल, स्थिति तनावपूर्ण

38d84163 658f 4a71 8fb6 7f611216c094 1677144902 अमृतसर : अमृतपाल के साथी की रिहाई को लेकर पुलिस से भिड़े समर्थक, झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल, स्थिति तनावपूर्ण

 

पंजाब में खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी तूफान सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में उसके समर्थक सड़कों पर उतर आए।

यह भी पढ़े

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को असम पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

 

हजारों की संख्या में आक्रोशित लोगों ने बंदूक, तलवार और लाठियां लेकर अमृतसर में थाना घेर लिया है। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरीकेड लगाए तो वे उसे तोड़कर थाने के अंदर घुस गए। कुछ पुलिस वाले तलवारें, डंडे लगने से जख्मी भी हुए हैं। अमृतपाल ने ही अपने समर्थकों से गुरुवार सुबह 11 बजे अजनाला पहुंचने के लिए कहा था। इसके बाद यहां भीड़ इकट्‌ठा हो गई। माहौल की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस भी एक्टिव हो गई और अमृतपाल के पहुंचने से पहले ही उसके समर्थकों को उठाना शुरू कर दिया। इससे माहौल गर्मा गया।

38d84163 658f 4a71 8fb6 7f611216c094 1677144902 अमृतसर : अमृतपाल के साथी की रिहाई को लेकर पुलिस से भिड़े समर्थक, झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल, स्थिति तनावपूर्ण

हंगामे की सूचना के बाद अमृतपाल भी अजनाला थाने में पहुंच गया है। यहां उसकी एसएसपी सतिंदर सिंह के साथ मीटिंग हुई। जिसके बाद पुलिस को तूफान सिंह को छोड़ने के लिए एक घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। इस दौरान समर्थक थाने के बाहर ही डटे हुए हैं।

 

 

इस पूरे उपद्रव के बीच ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि केवल एक राजनीतिक मकसद से प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने आगे कहा कि यदि पुलिस एक घंटे में इस पूरे मामले को रद्द नहीं करते हैं, तो आगे जो कुछ भी होगा उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।

 

 

 

Related posts

फतेहपुर में अधिवक्ताओं की प्रशासन को चेतावनी, कहा- अगर चार दिन में…  

Shailendra Singh

नोएडा बिल्डिंग हादसा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने की बड़ी कार्रवाई,ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी प्रोजेक्ट मैनेजर समेत 3 अफसर को किया सस्पेंड

rituraj

पॉक्सो ऐक्ट में संशोधन को लेकर लाए गए अध्यादेश को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी

Rani Naqvi