Punjab News || पंजाब के पटियाला में दो पक्षों के बीच में जुलूस निकालने को लेकर विवाद का मामला सामने आ रहा है इस दौरान दोनों पक्षों के बीच में झड़प भी हुई है। मामले को सुलझाने के लिए जब पुलिस पहुंची तो एक पक्ष ने पुलिस के ऊपर ही पथराव कर दिया तो वही दूसरे पक्ष पर तलवार लहराने का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक इस समुदाय के लोगों को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं थी। लेकिन फिर भी जुलूस निकाला गया। इस दौरान एसएचओ समेत कई लोग जख्मी हो गए हैं। वहीं पुलिस की ओर से हालात को कंट्रोल में लाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया है।
बताया जा रहा है कि फुव्वारा चौक पर अगर य दोनों पक्ष आमने-सामने आ जाते तो यह एक बड़ी हिंसा में तब्दील हो सकता था। जिसे पुलिस ने समय रहते संभाल लिया है। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।