featured पंजाब

भाजपा में अभी नहीं शामिल होंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, सामने आयीं ये बड़ी वजह

amrinder singh भाजपा में अभी नहीं शामिल होंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, सामने आयीं ये बड़ी वजह

कांग्रेस  पार्टी से इस्तीफे के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीजेपी  में शामिल होने को लेकर सियासत गर्मायी हुई है। हालांकि इस बात पर कैप्टन अमरिंदर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

कृषि कानून

देखा जाये तो भाजपा में शामिल होने से दोनों में से किसी को फ़ायदा नहीं होने वाला है।  बता दें कि इससे कृषि कानूनों के कारण पंजाब में किसानों की बीजेपी से नाराजगी का सारा बोझ कैप्टन के ही सर आयेगा।

कांग्रेस उन पर आरोप लगा सकती है कि वे अपने किसान विरोधी दल से मिल गए हैं

साथ ही कांग्रेस उन पर आरोप लगा सकती है कि वे अपने किसान विरोधी दल से मिल गए हैं.। ऐसे में उसके पास सत्ता में वापसी करने का एक अच्छा मौका होगा,  खुद को दोबारा सत्ता में आते देख वहां के कांग्रेसी नेता भी अपने मतभेद भुला सकते हैं।

अगर कैप्टन अमरिंदर  बीजेपी किसान आंदोलन का कोई हल निकल वाले तो उससे दोनों का फायदा हो सकता है, ऐसे में कैप्टन अमरिंदर अगर बीजेपी में शामिल होते हैं तो उनको कोई नुकसान नहीं होगा।

अगर कैप्टन अमरिंदर एमएसपी  को लेकर केंद्र सरकार से किसानों के फेवर में कोई फैसला करवा लेते हैं तो इससे बीजेपी को पंजाब- हरियाणा और उत्तर प्रदेश में किसान विरोध से भी निजात मिल जायेगी।यूपी असेंबली चुनाव में जाटों के वोट मिलने की संभावना भी बढ़ जाएगी।

पंजाब में बड़े नेता बन सकते हैं अमरिंदर सिंह

ऐसे में अमरिंदर को भी फायदा हो सकता है, वो पंजाब में बड़े नेता बन सकते हैं। साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब के सीएम पद से दूर रखने का  भी उनका सपना पूरा हो जायेगा।

खबरो की मानें तो नए कृषि कानूनों पर कैप्टन अमरिंदर के फॉर्मूले पर अगर सरकार में सहमति बन जाती है तो फिर उनके साथ ही कांग्रेस के दूसरे नेता भी बीजेपी के में शामिल हो सकते हैं।  साथ ही ऐसा होने से वो  पंजाब के असेंबली चुनाव में एक तरीके से बीजेपी के कप्तान बन जाएंगे।

बीजेपी पंजाब में चौथे नंबर से उठकर पहले नंबर की पार्टी

आपको बता दे कि बीजेपी के कई नेताओं का मानना है कि कैप्टन अमरिंदर  के आने से पार्टी को एक और राष्ट्रवादी नेता मिल जाएगा, जो कि किसानों को भी पसंद है। कैप्टन की वजह से   बीजेपी को पंजाब में चौथे नंबर से उठाकर पहले नंबर की पार्टी बनवाने में भी मदद  मिल सकती है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह की  एक राष्ट्रवादी के रुप में छवि

आपको बता दे कि उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर पार्टी ने भी बयान दे दिया है, बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता आर पी सिंह ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की  एक राष्ट्रवादी के रुप में छवि है। बता दे कि उन्होंने कनाडा से आए एक खालिस्तान समर्थक मंत्री से मिलने से मना कर दिया था। उनका किसानों के साथ अच्छे  रिश्ते हैं। और वो  किसान आंदोलन का हल निकलवाने के लिए कुछ कर सकते हैं ।

 

Related posts

नूंह में वायरल बुखार से 8 की मौत , 48 डेंगू के नए मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग विभाग सतर्क

Rani Naqvi

लखनऊ में मूसलाधार बारिश के साथ मौसम हुआ सुहावना

Shailendra Singh

अफगानिस्तान: गजनी शहर में राष्ट्रपति अशरफ गनी के दौरे के दौरान दागे गये तीन रॉकेट

rituraj