featured Breaking News देश पंजाब

पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिये मतदान

punjab 2 पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिये मतदान

चंडीगढ़। पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गए है। इस बार पंजाब का रण में मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है। इस चुनाव में 1145 उम्मीदवार मैदान में हैं। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की दस्तक के बाद इन चुनावों में भाजपा-अकाली गठबंधन की साख दांव पर लगी हुई है क्योंकि यह गठबंधन पिछले 10 सालों से प्रदेश की सत्ता पर काबिज है।

punjab 2 पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिये मतदान

राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 19749964 ( 1 करोड़ 97 लाख 49 हजार ) है। जिनमे से 10440310 (1 करोड़ 4 लाख) मतदाता पुरुष हैं और महिला मतदाताओं की संख्या 9309274 ( 93 लाख ) है। अन्य वोटरों की संख्या 415 है। ये वोटर 117 सीटों पर अपना भाग्य आजमाने के लिये खड़े 1145 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे। इनमें से 81 महिला उम्मीदवार हैं। चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पूरे प्रदेश में 200 से अधिक अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ियों को तैनात किया गया है।

punjab पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिये मतदान

कैप्टन ने डाला वोट

लोगों को मतदान का महत्व बताने के लिए खुद पटियाला शहर से कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में खड़े जनरल जेजे सिंह ने अपना वोट डाला।

बादल और कैप्टन के बीच मुकाबला

पंजाब में कुल 1145 उम्मीदवारों में 81 महिला उम्मीदवार हैं। कुल एक करोड़ 5 लाख 3 हजार 108 पुरुष और 93 लाख 75 हजार 546 महिला मतदाता हैं। लांबी सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और निवर्तमान मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के बीच है सीधा मुकाबला।

2 दिन पहले हुआ था धमाका

गौरतलब है कि मतदान से दो दिन पहले एक विस्फोट हुआ था, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई थी जिसके कारण प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को और भी सख्त किया गया है।

Related posts

शामली: गैस लीक होने से 300 बच्चे बीमार, सीएम ने दिए जांच के आदेश

Pradeep sharma

21 जून से शुरू हो सकती है लखनऊ मेट्रो

Pradeep sharma

लालकिला को एक बड़े कॉरपोरेट हाउस डालमिया ग्रुप ने बनाया अपना 25 करोड़ में हुई डील

Rani Naqvi