Punjab Election Result || पंजाब विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान शुक्रवार यानी आज दिल्ली पहुंचकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे।
गौरतलब है कि पंजाब में ऐतिहासिक जीत के बाद भगवंत मान दिल्ली पहुंचकर अरविंद केजरीवाल को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता देंगे। पंजाब विधानसभा चुनाव की कुल 117 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 92 सीटें हासिल हुई। वही जीत के बाद से ही पार्टी कार्यकर्ताओं के नेताओं व समर्थकों में जश्न का माहौल है। भगवंत मान पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे वही आम आदमी पार्टी पंजाब ने अपनी इस जीत को यादगार बनाने की तैयारी में जुट गई है।